Jammu-Kashmir Election: कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू में कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जो जम्मू कश्मीर में आने वाला चुनाव है, यह बहुत महत्वपूर्ण चुनाव है क्योंकि यह आपका अस्तित्व का चुनाव है अगर इसमें आप जीते तो आप राज्य का दर्जा पाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर आप इस चुनाव में जीते तो जो प्रधानमंत्री आज डिक्टेटरशिप के साथ चल रहे हैं. बहुत घमंड के साथ जो हर चीज कर रहे हैं, वह नहीं चलेगा.
वहीं, कांग्रेस के नेता और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मेरा परिवार जम्मू कश्मीर से ही आता है और आपको यह सोचकर चलना है कि दिल्ली में आपका सिपाही में हूं और जो भी आप चाहेंगे मेरे दरवाजे हमेशा आपके लिए खुले हैं. आपको सिर्फ ऑर्डर देना है और मैं यहां पर हाजिर हो जाऊंगा .
उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले मेरी ओर खरगे जी की बात चल रही थी और मैंने बोला था कि हमको जम्मू कश्मीर जाना चाहिए सिर्फ चुनाव के लिए नहीं हमको देश के लोगों को और जम्मू कश्मीर के लोगों को मैसेज देना चाहते थे. आजादी के बाद पहली बार किसी स्टेट को केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया मतलब हिंदुस्तान में राज्यों को डिवाइड किया गया केंद्र शासित प्रदेशों को राज्य का दर्जा मिला, लेकिन कभी भी राज्य को केंद्र शासित प्रदेश नहीं बनाया गया और यह पहली बार जम्मू कश्मीर में हुआ.
जम्मू-कश्मीर को मिले राज्य का दर्जा
राहुल गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में पूरा का पूरा फायदा जो हो रहा है वह जम्मू-कश्मीर के लोगों का नहीं, बल्कि बाहर के लोगों का हो रहा है. हम चाहते थे कि चुनाव से पहले जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा वापस दिया जाए. अब ठीक है कि इन्होंने चुनाव पहले कर दिया लेकिन हम अभी भी चाहते हैं कि जल्दी से जल्दी जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिया जाए.
राहुल गांधी ने कहा कि गठबंधन हो रहा है और मैं चाहता हूं जो भी गठबंधन हो उसे हमारे कार्यकर्ताओं को कमांडर्स को रिस्पेक्ट मिले इज्जत मिले. आप लोग हमारे लिए लड़ते हो और यह विचारधारा की ही लड़ाई है. कांग्रेस पार्टी की विचारधारा और आरएसएस के विचारधारा के बीच में यह लड़ाई है.
यह विचारधारा की लड़ाईः राहुल गांधी
उन्होंने कहा कि जब आपकी विचारधारा पर आक्रमण हो रहा था तो आप लोग कांग्रेस पार्टी का झंडा लिए घूम रहे थे बहुत सारे लोग झंडा फेंक कर भेज आप लोग नहीं गए आप खड़े रहे अपने लाठी खाई गोली खाई गाली खाई मगर आप एक इंच भी पीछे नहीं हटे इसलिए मैं आप लोगों को कांग्रेस पार्टी का बब्बर शेर कहता हूं. चुनाव में टिकट बांटे जाते हैं लेकिन मैं चाहता हूं कि हमारे कार्यकर्ताओं को भी एमएलए बनने का मौका मिले.