+

IPL 2025 Mega Auction:मेगा ऑक्शन का पहला दिन खत्म- देखें किस टीम के पास कोनसे खिलाड़ी

IPL 2025 Mega Auction: पहले दिन का ऑक्शन खत्म हो चुका है। पहले दिन कुल 72 प्लेयर्स खरीदे गए हैं। जिसमें ऋषभ पंत सबसे महंगे प्लेयर रहे हैं।

IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दाह में चल रहे मेगा ऑक्शन में 2 इंडियन क्रिकेटर्स IPL इतिहास के सबसे बड़े खिलाड़ी बन गए हैं। पहले नंबर पर हैं ऋषभ पंत जो अब तक के सबसे महंगे क्रिकेटर हैं। दिल्ली कैपिटल के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 27 करोड़ रुपए में खरीदा।

दूसरे नंबर पर हैं पिछले सीजन में कोलकाता को चैंपियन बनाने वाले कप्तान और बल्लेबाज श्रेयस अय्यर। श्रेयस को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा।

चौंकाने वाली डील रही वेंकटेश अय्यर की, जिनके लिए कोलकाता नाइट राइडर्स और बेंगलुरु रॉयल चैलेंजर्स के बीच 23.50 करोड़ तक बोली लगी। कोलकाता ने वेंकटेश को 23.75 करोड़ में खरीदा। वेंकटेशन ने पिछले IPL फाइनल में हैदराबाद के खिलाफ फिफ्टी लगाई थी।

मेगा ऑक्शन का पहला दिन खत्म

मेगा ऑक्शन में पहले दिन का एक्शन खत्म हो चुका है. आखिरी अनकैप्ड प्लेयर के रूप में आए श्रेयस गोपाल को कोई खरीदार नहीं मिला. पहले दिन कुल 84 खिलाड़ियों पर बोली लगी, जिसमें से 72 खिलाड़ियों को खरीदा गया, जबकि 12 अनसोल्ड रहे.कुमार कार्तिकेय को राजस्थान ने खरीदा

कुमार कार्तिकेय

कुमार कार्तिकेय सिंह को राजस्थान रॉयल्स ने 30 लाख के बेस प्राइस पर खरीद लिया.

मानव सुथार

वहीं मानव सुथार को भी 30 लाख के बेस प्राइस पर ही गुजरात टाइटंस ने खरीदा.

मयंक मार्कंडे KKR के हवाले

स्पिनर मयंक मार्कंडे को 30 लाख के बेस प्राइस पर ही कोलकाता नाइट राइडर्स ने खरीद लिया. SRH ने उनके लिए RTM का इस्तेमाल नहीं किया.

कर्ण शर्मा को MI ने खरीदा

अनुभवी लेग स्पिनर कर्ण शर्मा को मुंबई इंडियंस ने 50 लाख में खऱीद लिया. RCB ने कर्ण के लिए RTM का इस्तेमाल नहीं किया.

सुयश शर्मा की RCB में एंट्री

युवा लेग स्पिनर सुयश शर्मा के लिए दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई के बीच जोरदार बोली लगी लेकिन आखिरकार बेंगलुरु ने 2.6 करोड़ में RCB ने उन्हें खरीद लिया.

सिमरजीत सिंह को SRH ने खरीदा

युवा पेसर सिमरजीत सिंह को 1.50 करोड़ रुपये में सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया है. वो पिछले सीजन तक चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे.

यश को पंजाब ने खरीदा

युवा पेसर यश ठाकुर को पंजाब किंग्स ने 1.60 करोड़ में खरीदा. यश इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा थे.

KKR में रहेंगे वैभव अरोड़ा

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले सीजन के अपने अहम खिलाड़ियों में से एक रहे तेज गेंदबाज वैभव अरोड़ा को 1.80 करोड़ में खरीद लिया.

विजयकुमार वैशाक को पंजाब ने खरीदा

कर्नाटक के तेज गेंदबाज विजयकुमार वैशाक को पंजाब किंग्स ने 1.80 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. वो पिछले सीजन तक बेंगलुरु का हिस्सा थे.

मोहित को दिल्ली ने खरीदा

अनुभवी भारतीय पेसर मोहित शर्मा को नई टीम मिल गई है. पिछले 2 सीजन से गुजरात के साथ रहे मोहित को 2.20 करोड़ में दिल्ली ने खरीद लिया.

आकाश मधवाल को राजस्थान ने खरीदा

राजस्थान रॉयल्स ने तेज गेंदबाज आकाश मधवाल को 1.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. आकाश मधवाल इससे पहले मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे.

रसिख डार सलाम को RCB ने खरीदा

अनकैप्ड तेज गेंदबाज रसिख डार सलाम को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 6 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. RCB ने बाकी टीमों को मात देते हुए 2 करोड़ की सबसे ऊंची बोली लगाई थी लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने RTM एक्टिवेट कर दिया था. बेंगलुरु ने फिर 6 करोड़ की बोली लगाई, जहां दिल्ली ने हाथ खींच लिए.

विष्णु विनोद को पंजाब ने खरीदा

विष्णु विनोद को पंजाब किंग्स ने 95 लाख रुपये में खरीद लिया है. विष्णु के लिए मुंबई और कोलकाता ने भी बोली लगाई थी.

आर्यन को LSG ने, अनुज को GT ने खरीदा

आर्यन जुयाल को लखनऊ सुपर जायंट्स ने और अनुज रावत को गुजरात टाइटंस ने खरीद लिया. दोनों 30-30 लाख के बेस प्राइस पर बिके.

रॉबिन मिन्ज को मुंबई ने खरीदा

रॉबिन मिन्ज को मुंबई ने 65 लाख में खरीद लिया. वो पिछले साल चेन्नई में थे, लेकिन एक्सीडेंट के कारण सीजन से बाहर हो गए थे.

कुमार कुशाग्र को गुजरात ने खरीदा

अनकैप्ड विकेकटीपर पर बोली शुरू हुई है और सबसे पहले कुमार कुशाग्र का नाम आया है. गुजरात टाइटंस ने उन्हें 65 लाख रुपये में खरीदा.

आशुतोष शर्मा दिल्ली के हुए

मध्य प्रदेश के ऑलराउंडर आशुतोष शर्मा को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया है. दिल्ली ने आशुतोष के लिए 3.80 करोड़ रुपये खर्चे. आशुतोष पिछले सीजन में पंजाब का हिस्सा थे और कुछ बेहतरीन पारियां उन्होंने खेली थीं.

महिपाल लोमरोड़ को गुजरात ने खरीदा

गुजरात टाइटंस ने बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर महिपाल लोमरोड़ को 1.70 करोड़ में खरीद लिया. लोमरोड़ पिछले सीजन तक RCB का हिस्सा थे लेकिन बेंगलुरु ने उन पर RTM का इस्तेमाल नहीं किया.

विजय शंकर को CSK ने खरीदा

चेन्नई सुपर किंग्स ने विजय शंकर को 1.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया. तमिलनाडु के ये ऑलराउंडर इससे पहले गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे.

पंजाब ने फिर हरप्रीत बराड़ को खरीदा

पंजाब किंग्स ने स्पिन-ऑलराउंडर हरप्रीत बराड़ को 1.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. वो इससे पहले भी पंजाब का ही हिस्सा थे.

लखनऊ ने अब्दुल समद को खरीदा

लखनऊ सुपर जायंट्स ने अब्दुल समद को 4.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. इससे पहले समद सनराइजर्स का हिस्सा थे.

नमन धीर को मुंबई ने खरीदा

मुंबई इंडियंस ने ऑलराउंडर नमन धीर को 5.25 करोड़ में खरीद लिया है. राजस्थान ने नमन के लिए 3.20 करोड़ की बोली लगाई थी लेकिन मुंबई ने RTM का इस्तेमाल किया. राजस्थान ने 5.25 करोड़ की बोली पेश की, जिसे मुंबई ने मैच कर लिया.

समीर रिजवी की दिल्ली में एंट्री

समीर रिजवी को दिल्ली कैपिटल्स ने 95 लाख रुपये में खरीद लिया. CSK ने RTM का इस्तेमाल नहीं किया.

निशांत सिंधु को गुजरात ने खरीदा

अनकैप्ड ऑलराउंडर्स की बारी आई और सबसे पहले युवा भारतीय ऑलराउंडर निशांत सिंधु को गुजरात टाइटंस ने 30 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा है.

अभिनव मनोहर को SRH ने खरीदा

फिनिशर की भूमिका निभाने वाले बल्लेबाज अभिनव मनोहर के लिए SRH ने 3.20 करोड़ रुपये खर्च किए. मनोहर इससे पहले गुजरात टाइटंस का हिस्सा थे.

करुण नायर दिल्ली के हुए

अनुभवी बल्लेबाज करुण नायर को दिल्ली कैपिटल्स ने 50 लाख रुपये में खरीद लिया.

अंगकृष रघुवंशी को KKR ने खरीदा

युवा भारतीय बल्लेबाज अंगकृष रघुवंशी के लिए भी अच्छी खासी बोली लगी और आखिर एक बार फिर KKR ने ही उन्हें 3 करोड़ में खरीद लिया.

नेहाल वढ़ेरा को पंजाब ने खरीदा

पंजाब के युवा बल्लेबाज नेहाल वढ़ेरा के लिए जोरदार बोली लगी, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ने हिस्सा लिया. फिर पंजाब और दिल्ली भी कूदे. पंजाब ने फिर 4.20 करोड़ की फाइनल बोली लगाई. मुंबई ने उन पर RTM नहीं लगाया.नेहाल वढ़ेरा पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस का हिस्सा थे.

अथर्व ताइडे को SRH ने खरीदा

अनकैप्ड प्लेयर अथर्व ताइडे को 30 लाख के बेस प्राइस पर सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया.

अब अनकैप्ड प्लेयर्स की बारी

आज के दिन में कैप्ड प्लेयर्स पर बोली पूरी हो चुकी है और अब पहली बार अनकैप्ड प्लेयर्स का नंबर आया है. शुरुआत अथर्व ताइडे से हो रही है.

नूर अहमद को CSK ने खरीदा

अफगानिस्तानी स्पिनर नूर अहमद को चेन्नई सुपर किंग्स ने 10 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. चेन्नई ने पहले 5 करोड़ की बोली लगाई थी, जिसके बाद गुजरात ने RTM का इस्तेमाल किया था. ऐसे में चेन्नई ने 10 करोड़ की बोली लगा दी, जहां गुजरात ने हथियार डाल दिए.

वानिंदु हसरंगा राजस्थान में गए

राजस्थान रॉयल्स ने श्रीलंका के स्पिन ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा को 5.25 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. वो इससे पहले सनराइजर्स में थे.

एडम जैम्पा को SRH ने खरीदा

ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जैम्पा को सनराइजर्स हैदराबाद ने 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.

राहुल चाहर को SRH ने खरीदा

भारतीय लेग स्पिनर राहुल चाहर को सनराइजर्स हैदराबाद ने 3.20 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. हैदराबाद इससे पहले पंजाब किंग्स में थे.

महीष तीक्षणा राजस्थान पहुंचे

चेन्नई सुपर किंग्स में पिछले सीजन तक रहे श्रीलंकाई स्पिनर महीष तीक्षणा को राजस्थान रॉयल्स ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

ट्रेंट बोल्ट की मुंबई में वापसी

मुंबई इंडियंस ने आखिर अपना खाता खोल लिया है और पहली ही खरीद शानदार रही है. फ्रेंचाइजी ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट को 12.50 करोड़ में खरीद लिया है. बोल्ट 3 सीजन पहले तक मुंबई का ही हिस्सा थे और टीम को खिताब जिता चुके थे.

टी नटराजन को दिल्ली ने खरीदा

भारतीय पेसर टी नटराजन के लिए RCB और दिल्ली के बीच जोरदार टक्कर हुई लेकिन आखिर में दिल्ली ने ही 10.75 करोड़ में नटराजन को खरीद लिया.

खलील अहमद CSK में शामिल

बाएं हाथ के भारतीय पेसर खलील अहमद को चेन्नई सुपर किंग्स ने 4.80 करोड़ रुपये में खरीद लिया. इससे पहले वो दिल्ली का हिस्सा थे.

जोफ्रा आर्चर की राजस्थान में वापसी

जोफ्रा आर्चर की आखिरकार फिर से राजस्थान रॉयल्स में वापसी हो गई है. राजस्थान के साथ कुछ साल पहले अपने IPL करियर की शुरुआत करने वाले पेसर आर्चर को फ्रेंचाइजी ने 12.50 करोड़ में खरीद लिया. इसके साथ ही राजस्थान ने ऑक्शन में अपना खाता खोल दिया.

जोफ्रा आर्चर पर जोरदार बोली

इंग्लैंड के तूफानी तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के लिए जोरदार बोली लग रही है. लखनऊ और मुंबई के बीच टक्कर शुरू हुई, जिसके बाद राजस्थान की एंट्री हुई और उसने मुंबई को चुनौती दी.

कोलकाता ने एनरिक नॉर्खिया को खरीदा

केकेआर ने साउथ अफ्रीकी पेसर एनरिक नॉर्खिया को 6.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया है. नॉर्खिया इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे.

आवेश खान को फिर LSG ने खरीदा

युवा भारतीय पेसर आवेश खान फिर से लखनऊ सुपर जायंट्स में ही रहेंगे. लखनऊ ने उनके लिए 9.75 करोड़ रुपये की बोली लगाई.

प्रसिद्ध कृष्णा को मिली नई टीम

युवा भारतीय तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को नई टीम मिल गई है. पिछले सीजन में राजस्थान का हिस्सा रहे प्रसिद्ध अब पड़ोसी राज्य गुजरात की टीम का हिस्सा होंगे. गुजरात टाइटंस ने उनके लिए 9.50 करोड़ रुपये खर्चे.

जॉश हेजलवुड की RCB में वापसी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जॉश हेजलवुड को खरीद लिया है. बेंगलुरु ने हेजलवुड को 12.50 करोड़ रुपये में खरीदा.

जितेश शर्मा को RCB ने खरीदा

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज जितेश शर्मा को RCB ने खरीद लिया है. RCB ने 7 करोड़ की बोली लगाई थी, जिसके बाद पंजाब ने RTM इस्तेमाल किया. इसके बाद RCB ने 11 करोड़ की बोली लगाई लेकिन पंजाब इसे मैच करने के लिए राजी नहीं हुई और 11 करोड़ में RCB ने जितेश को खरीद लिया.

ईशान को SRH ने खरीदा

मुंबई इंडियंस में लंबे समय तक रहे ईशान किशन को अब नई टीम मिल गई है. सनराइजर्स हैदराबाद ने 11.25 करोड़ रुपये में ईशान को खरीद लिया. हैरानी की बात है कि मुंबई ने RTM भी यूज नहीं किया.

ईशान किशन पर बोली

भारत के युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन के लिए बोली लग रही है. मुंबई इंडियंस ने बोली की शुरुआत की लेकिन फिर पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स ने रेस में एंट्री की.

रहमानुल्लाह गुरबाज KKR में बरकरार

अफगानिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज एक बार फिर कोलकाता नाइट राइडर्स के हो गए हैं. कोलकाता ने उन्हें 2 करोड़ के बेस प्राइस पर खरीदा.

फिल सॉल्ट RCB के हुए

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने इंग्लैंड के ओपनर फिल सॉल्ट को खरीद लिया है. KKR से मिली टक्कर के बाद बेंगलुरु ने सॉल्ट को 11.50 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

जॉनी बेयरस्टो अनसोल्ड

अनुभवी इंग्लिश विकेटकीपर-बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को कोई खरीदार नहीं मिला. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ था.

फिल सॉल्ट के लिए तगड़ी लड़ाई

इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर-बल्लेबाज फिल सॉल्ट आ गए हैं और उनके लिए जोरदार बोली की शुरुआत हो गई है. मुंबई और बेंगलुरु ने बोली की शुरुआत की.

KKR ने भी अपने मौजूदा ओपनर के लिए बोली लगानी शुरू की, जिसके बाद RCB और KKR में टक्कर शुरू हो गई.

क्विंटन डिकॉक की KKR में एंट्री

साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक को नई टीम मिल गई है. इस बार उन्हें कोलकाता ने 3.60 करोड़ रुपये में खरीद लिया है.

ग्लेन मैक्सवेल की पंजाब में वापसी

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल की एक बार फिर पंजाब में वापसी हो गई है. पंजाब ने मैक्सवेल को 4.20 करोड़ में खरीदा.

मिचेल मार्श LSG में गए

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श को लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

पंजाब ने मार्कस स्टोइनिस को खरीदा

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस को पंजाब किंग्स ने 11 करोड़ रुपये की मोटी बोली के साथ खरीद लिया है.

वेंकटेश फिर KKR लौटे

आखिरकार कोलकाता ने वेंकटेश को खरीदने की रेस जीत ली. पिछले फाइनल के स्टार रहे वेंकटेश को केकेआर ने 23.75 करोड़ की हैरतअंगेज कीमत के साथ कोलकाता ने फिर से खरीदा. KKR ने इसके साथ ही ऑक्शन में अपना खाता खोला है.

वेंकटेश अय्यर पर धुआंधार बोली

भारतीय ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पर जोरदार बोली लग रही हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स के इस खिलाड़ी के लिए फिर से केकेआर ने बोली लगाई और बेंगलुरु ने भी उसका पूरा पीछा किया. बोली 22.75 करोड़ रुपये तक पहुंच गई.

रविचंद्रन अश्विन की चेन्नई वापसी

स्टार भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन की चेन्नई सुपर किंग्स में वापसी हो गई है. चेन्नई ने अश्विन के लिए 9.75 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई और राजस्थान रॉयल्स को मात दी.

रचिन रविंद्र फिर CSK में लौटे

न्यूजीलैंड के युवा ऑलराउंडर रचिन रविंद्र के लिए पंजाब किंग्स ने 3.20 करोड़ की बोली लगाई, जिस पर CSK ने RTM यूज किया. पंजाब ने फिर 4 करोड़ की बोली लगाई और चेन्नई ने इसे भी मैच कर लिया. इस तरह 4 करोड़ में रविंद्र की CSK में वापसी हुई.

हर्षल पटेल को SRH ने खरीदा

सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑलराउंडर हर्षल पटेल को 8 करोड़ रुपये में खरीद लिया.

जेक फ्रेजर मैक्गर्क दिल्ली गए

ऑस्ट्रेलिया के युवा बल्लेबाज जेक फ्रेजर मैक्गर्क की दिल्ली कैपिटल्स में वापसी हो गई है. दिल्ली कैपिटल्स ने RTM के जरिए 9 करोड़ रुपये में मैक्गर्क को खरीद लिया. पंजाब ने 5.5 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली लगाई थी, जिसके बाद दिल्ली ने RTM एक्टिवेट किया था. ऐसे में पंजाब को एक और मौका मिला और उन्होंने 9 करोड़ की आखिरी बोली लगाई. दिल्ली ने इस बोली को भी मैच कर लिया और मैक्गर्क को खरीद लिया.

राहुल त्रिपाठी को मिली नई टीम

भारतीय बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी को भी चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया है. चेन्नई ने सिर्फ 3.40 करोड़ रुपये की रकम के साथ राहुल को खरीदा.

डेवन कॉनवे फिर CSK के हुए

न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवन कॉनवे को 6.25 करोड़ रुपये की बोली के साथ चेन्नई सुपर किंग्स ने खरीद लिया है. कॉनवे पहले भी चेन्नई का हिस्सा थे. इसके साथ ही CSK ने ऑक्शन में अपना खाता खोला है.

एडन मार्करम बेस प्राइस पर बिके

साउथ अफ्रीका के टी20 कप्तान एडन मार्करम सिर्फ 2 करोड़ के बेस प्राइस पर लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा बन गए. मार्करम इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा थे.

पडिक्कल को नहीं मिला खरीदार

युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल को कोई खरीदार नहीं मिला. उनका बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये था. वो पहले अनसोल्ड प्लेयर बने.

हैरी ब्रूक की दिल्ली में वापसी

इंग्लैंड के बल्लेबाज हैरी ब्रूक के लिए चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच जोरदार बोली लगी लेकिन आखिर में बाजी मारी दिल्ली कैपिटल्स ने, जिन्होंने 6.25 करोड़ में फिर से उन्हें खरीद लिया.

राहुल को दिल्ली ने खरीदा

केएल राहुल पर भी जोरदार बोली लगी लेकिन स्टार भारतीय बल्लेबाज को आखिरकार सिर्फ 14 करोड़ में ही दिल्ली कैपिटल्स ने खरीद लिया. राहुल को इससे पहले LSG में 17 करोड़ मिलते थे.

लियम लिविंगस्टन को RCB ने खरीदा

इंग्लैंड के विस्फोटक ऑलराउंडर लियम लिविंगस्टन को नई टीम मिल गई है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 8.75 करोड़ रुपये में उन्हें खरीद लिया है. ये टीम की पहली खरीद है.

मोहम्मद सिराज को गुजरात ने खरीदा

मोहम्मद सिराज को नई टीम मिल गई है और 12.25 करोड़ की जोरदार बोली के साथ गुजरात टाइटंस ने उन्हें खरीद लिया. RCB ने उनके लिए RTM का इस्तेमाल नहीं किया.

युजवेंद्र चहल पर पैसों की बारिश

टीम इंडिया के अनुभवी लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के लिए पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद में जोरदार टक्कर हुई और आखिर में पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ की सबसे ऊंची बोली लगाकर खरीद लिया.

डेविड मिलर लखनऊ का हिस्सा

डेविड मिलर को नई टीम मिल गई है और उन्हें 7.50 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है.

मोहम्मद शमी की हैदराबाद में एंट्री

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को सनराइजर्स हैदराबाद ने खरीद लिया है. हैदराबाद ने 10 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर शमी को खरीदा.

ऋषभ पंत बने सबसे महंगे खिलाड़ी

ऋषभ पंत IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 27 करोड़ रुपये की सबसे ऊंची बोली के साथ खरीद लिया. पंत ने इस तरह श्रेयस अय्यर का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें कुछ मिनट पहले ही पंजाब ने 26.75 करोड़ में खरीदा था.

मिचेल स्टार्क

पिछले ऑक्शन तक आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी रहे ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क पर इस बार भी अच्छा पैसा बरसा है. दिल्ली कैपिटल्स ने 11.75 करोड़ रुपये में खरीदा है.

बटलर को गुजरात ने खरीदा

इंग्लैंड के टी20-वनडे कप्तान जॉस बटलर को गुजरात टाइटंस ने 15.75 करोड़ रुपये की तगड़ी बोली के साथ खरीद लिया है.

श्रेयस अय्यर बने सबसे महंगे खिलाड़ी

उम्मीद के मुताबिक श्रेयस अय्यर पर जबरदस्त बोली लगी है और वो ऑक्शन के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं. दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच जोरदार टक्कर हुई और आखिर पंजाब ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा.

रबाडा को गुजरात ने खरीदा

गुजरात टाइटंस ने पहला खिलाड़ी खरीद लिया है और साउथ अफ्रीकी पेसर कगिसो रबाडा की एंट्री हुई है. गुजरात ने 10.75 करोड़ की सबसे ऊंची बोली के साथ रबाडा को खरीदा.

अर्शदीप की पंजाब में वापसी

पंजाब किंग्स में ही एक बार फिर अर्शदीप सिंह की वापसी हुई है. पंजाब ने सनराइजर्स हैदराबाद की 18 करोड़ की बोली पर RTM का इस्तेमाल किया और अर्शदीप को खरीद लिया. इसके साथ ही वो सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं.

facebook twitter