+

IPL 2024:आखिरकार श्रेयस अय्यर जुड़ गए KKR की टीम से, बेहद खास अंदाज में हुआ स्वागत; देखें VIDEO

IPL 2024: श्रेयस अय्यर कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम से जुड़ गए हैं। KKR की टीम ने इसका वीडियो जारी किया है।

IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता है। टीम ने आखिरी बार गौतम गंभीर की कप्तानी में आईपीएल ट्रॉफी जीती थी। पिछले सीजन टीम के नियमित कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होने की वजह से नहीं खेल पाए थे। फिर उन्होंने पीठ का ऑपरेशन कराया और टीम इंडिया के लिए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में खेला। अय्यर की गैरमौजूदगी में नितीश राणा ने केकेआर की कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। लेकिन IPL 2024 के लिए अय्यर पूरी तरह से फिट हैं और वह KKR की टीम के साथ जुड़ गए हैं। 

श्रेयस अय्यर हुए फिट

KKR के कप्तान श्रेयस अय्यर आईपीएल 2024 से पहले टीम के अभ्यास शिविर से जुड़ गए हैं। पीठ से जुड़ी परेशानियों के कारण अय्यर का टूर्नामेंट के शुरुआती मैचों में खेलना संदिग्ध लग रहा था। केकेआर ने अय्यर के पहुंचने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी की हैं। केकेआर की टीम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है कि हमारे टाइगर का हुक्म। फैंस अय्यर का स्वागत करते हुए दिखाई दे रहे हैं। 

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से हुए थे बाहर

श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैच में खेले थे लेकिन इसके बाद उनकी पीठ में दर्द होने लग गया था। उन्हें बाकी बचे तीन टेस्ट मैच के लिए भारतीय टीम में नहीं चुना गया था। अय्यर मुंबई की तरफ से रणजी ट्रॉफी क्वार्टर फाइनल में नहीं खेल पाए थे लेकिन सेमीफाइनल और फाइनल में वह टीम का हिस्सा थे। विदर्भ के खिलाफ फाइनल में वह पीठ दर्द से परेशान रहे। इस कारण वह मैच के अंतिम दो दिन मैदान पर नहीं उतरे। 

ऐसा रहा है करियर

केकेआर को आईपीएल 2024 में अपना पहला मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। अय्यर बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। वह साल 2015 से आईपीएल में खेल रहे हैं। उन्होंने अभी तक आईपीएल के 101 मैचों में 2776 रन बनाए हैं, जिसमें 19 अर्धशतक शामिल हैं। आईपीएल में उनका हाईएस्ट स्कोर 96 रहा है। 

facebook twitter