+

Maharashtra Politics:'कांग्रेस में नकली शिवसेना का विलय होना पक्का'- बालासाहेब ठाकरे का नाम लेकर भावुक हुए PM

Maharashtra Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज महाराष्ट्र दौरे पर हैं। डिंडौरी में जनसभा को संबोधित करते हुए वह बाला साहेब ठाकरे को लेकर भावुक हुए। साथ ही NCP और शिवसेना के कांग्रेस में विलय का दावा किया।

Maharashtra Politics: प्रधानमंत्री नरेंद्र ने आज महाराष्ट्र के डिंडोरी में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा, ''मोदी वंचितों के अधिकारों का चौकीदार है, वह उन्हें छिनने नहीं देगा। भारत ने जिस तरह से कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लड़ी, उसकी पूरी दुनिया प्रशंसा कर रही है।'' आगे उन्होंने कहा, आज मोदी गरीब को पक्के घर दे रहा है, बिजली कनेक्शन, हर घर जल, उज्ज्वला का गैस कनेक्शन दे रहा है। हमने कभी किसी का धर्म नहीं देखा। सबके लिए योजनाएं बनाईं, सबको योजनाओं का लाभ दिया।

'धर्म के आधार पर बजट का बंटवारा चाहती है कांग्रेस'

पीएम ने कहा, कांग्रेस की सोच है कि देश की सरकारें जितना बजट बनाती हैं, उसका 15 प्रतिशत सिर्फ अल्पसंख्यक पर खर्च हो, यानी धर्म के आधार पर बजट का भी बंटवारा। धर्म के आधार पर इन्होंने देश को बांटा और आज भी वो धर्म के आधार पर भांति-भांति के बंटवारे करने में लगे हुए हैं।

'नकली शिवसेना का कांग्रेस में विलय होना पक्का'

प्रधानमंत्री ने कहा, यह नकली शिवसेना (उद्धव ठाकरे), नकली राष्ट्रवादी पार्टी (शरद पवार) का कांग्रेस में विलय होना पक्का है। जब इस नकली शिवसेना का कांग्रेस में विलय हो जाएगा तब मुझे सबसे ज्यादा याद बाला साहेब ठाकरे की आएगी। बाला साहेब का मानना ​​था कि जिस दिन शिवसेना कांग्रेस की राह पर चलने लगेगी, उस दिन उनकी शिवसेना का अंत हो जाएगा। आज यह जो विनाश हो रहा है, यह बाला साहेब को सबसे ज्यादा दुखी करता होगा।

बता दें कि पीएम मोदी ने 14 मई को वाराणसी से नामांकन दाखिल किया है। उनके प्रस्तावकों में गणेश्वर शास्त्री, बैजनाथ पटेल, लालचंद कुशवाहा और संजय सोनकर शामिल थे। गणेश्वर शास्त्री ने ही राम मंदिर का मुहूर्त निकाला था।

facebook twitter