+

CM Revanth Reddy:कोरियाई कंपनियां तेलंगाना में टेक्सटाइल फैक्ट्रियां लगा सकती हैं, रेवंत रेड्डी ने दिया है प्रस्ताव

CM Revanth Reddy: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ने 50 से अधिक व्यापारिक बैठकों और तीन गोलमेज सम्मेलनों के दौरान 19 निवेश सौदे/एमओयू संपन्न किए। इससे तेलंगाना में कुल 31,500 करोड़ रुपये का निवेश आएगा और 30,750 नौकरियों का सृजन होगा।

CM Revanth Reddy: तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए रेवंत रेड्डी दक्षिण कोरिया की यात्रा पर हैं, जहां उन्होंने वारंगल टेक्सटाइल पार्क को कोरियाई कंपनियों के लिए एक आदर्श निवेश स्थल बताया। वह अमेरिका की यात्रा संपन्न करने के बाद दक्षिण कोरिया पहुंचे हैं। राज्य के उद्योग मंत्री डी.श्रीधर बाबू और अधिकारियों का एक दल उनके साथ मौजूद है। 

तेलंगाना के मुख्यमंत्री कार्यालय के सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर आधारिक खाते में रेड्डी के हवाले से लिखा गया, ‘‘ केओएफओटीआई (कोरिया कपड़ा उद्योग महासंघ) द्वारा आयोजित एक व्यापार गोलमेज सम्मेलन में वारंगल में मेगा टेक्सटाइल पार्क को कोरियाई कपड़ा कंपनियों के समक्ष निवेश के आदर्श गंतव्य के रूप में पेश किया गया।’’ 

कोरिया के बिजनेसमैन से की मुलाकात

मुख्यमंत्री और उनके दल ने कोरिया के सबसे बड़े औद्योगिक समूहों में से एक एलएस कॉर्प के वरिष्ठ नेतृत्व के साथ भी बातचीत की। रेवंत रेड्डी ने ‘एक्स’ पर अलग से एक पोस्ट में लिखा, ‘‘ हमने अपने दिन की शुरुआत कोरिया के सबसे बड़े औद्योगिक समूहों में से एक एलएस कॉर्प (जो पहले एलजी समूह का हिस्सा था) के साथ व्यापक बातचीत के साथ की। मेरे दल एलएस समूह के चेयरमैन कू जा यून और उनके वरिष्ठ नेतृत्व से मुलाकात की।’’ 

वायमों कार की सवारी भी की

कोरिया रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री ने अमेरिका के सैन फ्रांसिस्को में चालक रहित ‘वायमो कार’ की सवारी भी की। रविवार को जारी आधिकारिक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, अमेरिका यात्रा पर गए प्रतिनिधिमंडल में आईटी एवं उद्योग मंत्री डी.श्रीधर बाबू और कई अधिकारी शामिल थे। इन्होंने न्यूयॉर्क, वाशिंगटन डीसी, डलास और कैलिफोर्निया में 50 से अधिक व्यापारिक बैठकों और तीन गोलमेज सम्मेलनों के दौरान 19 निवेश सौदे/एमओयू संपन्न किए। इससे तेलंगाना में कुल 31,500 करोड़ रुपये का निवेश आएगा और 30,750 नौकरियों का सृजन होगा।

facebook twitter