DC vs CSK:दिल्ली ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

07:08 PM Mar 31, 2024 | zoomnews.in

DC vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग में आज 17वें सीजन का तीसरा डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जा रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच टूर्नामेंट का 13वां मैच शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। विशाखापट्टनम के डॉ वायएस राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी। दिल्ली ने प्लेइंग-11 से कुलदीप यादव और रिकी भुई को बाहर रखा। उनकी जगह ईशांत शर्मा और पृथ्वी शॉ को मौका मिला है। दूसरी ओर चेन्नई ने अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किए।

DC को पहली जीत की तलाश

IPL के 17वें सीजन में दिल्ली और चेन्नई के लिए ओपनिंग मैच में अलग-अलग रिजल्ट देखने को मिले। चेन्नई ने जहां शुरुआती दोनों मैच जीते, वहीं दिल्ली अब तक जीत का खाता नहीं खोल सकी। टीम ने दोनों मुकाबले गंवाए।

प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स : ऋषभ पंत (विकेटकीपर-कप्तान), डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिचेल मार्श, ट्रिस्टन स्ट्रब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, ईशांत शर्मा, खलील अहमद, एनरिक नॉर्त्या और मुकेश कुमार।

इम्पैक्ट प्लेयर: अभिषेक पोरेल।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK): ऋतुराज गायकवाड (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, मथीश पथिराना, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान और तुषार देशपांडे।

इम्पैक्ट प्लेयर: शिवम दुबे।