Haryana Assembly Election: हरियाणा में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसको लेकर आज यानी सोमवार को दिल्ली में हरियाणा बीजेपी की अहम बैठक है. बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व ने हरियाणा बीजेपी की बैठक बुलाई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल बैठक में मौजूद रहेंगे. बीजेपी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, हरियाणा बीजेपी प्रभारी बिप्लव देव, प्रदेश संगठन मंत्री समेत कई वरिष्ठ नेता बैठक में मौजूद रहेंगे. बैठक में खराब लोकसभा चुनाव परिणाम की समीक्षा और आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति समेत कई संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी.
पिछले लोकसभा के मुकाबले हरियाणा में इस बार बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा. बीजेपी ने इस बार हरियाणा की 10 लोकसभा सीटों में से पांच पर जीत हासिल की जबकि पांच सीटें कांग्रेस के खाते में गईं. 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा की सभी सीटों पर परचम लहराया था जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था. आज की बैठक में इसी की समीक्षा की जाएगी आखिर उन पांचों सीटों पर क्यों हार मिली?
2019 में बीजेपी ने जीती थीं हरियाणा की सभी 10 सीटें
2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने हरियाणा की सभी सीटों पर परचम लहराया था जबकि कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला था. आज की बैठक में इसी की समीक्षा की जाएगी आखिर उन पांचों सीटों पर क्यों हार मिली? अगर वोट प्रतिशत की बात करें तो इस बार बीजेपी के करीब 12 प्रतिशत वोट घटे. वहीं, कांग्रेस का वोट बैंक 20 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ा.