Lok Sabha Election:AAP कब करेगी पंजाब लोकसभा सीटों के लिए कैंडिडेट्स का ऐलान? केजरीवाल ने दिया जवाब

11:21 PM Mar 02, 2024 | zoomnews.in

Lok Sabha Election: आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि पार्टी पंजाब की 13 लोकसभा सीटों के लिए अगले दो-चार दिनों में उम्मीदवारों का ऐलान कर देगी। दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए कैंडिडेट्स के नाम को लेकर चर्चा चल रही है। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि राज्य में पार्टी की सभी सीट पर जीत सुनिश्चित करें। पंजाब में कुल 165 ‘आम आदमी क्लीनिक’ का ऑनलाइन उद्घाटन करने के बाद जालंधर में में उन्होंने कहा, ‘अगले दो-चार दिन में घोषणा कर दी जाएगी।’

‘पंजाब की झांकी’ के मुद्दे पर फिर बोले सीएम केजरीवाल

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ मौजूद केजरीवाल ने कहा, ‘यदि आप सभी 13 सीटों पर जीत सुनिश्चित करते हैं, तो आप भगवंत मान के हाथों को मजबूत करेंगे। यह मान ही हैं जो केंद्र से लड़ रहे हैं। यह मान ही हैं जो केवल राज्यपाल और BJP से लड़ रहे हैं।’ केजरीवाल ने बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर पंजाब को निशाना बनाने का आरोप लगाते हुए कहा कि उनको तब दुख हुआ जब केंद्र सरकार ने गणतंत्र दिवस परेड के लिए पंजाब की झांकी को अस्वीकार कर दिया। उन्होंने कहा, ‘यह पंजाब के लोगों का अपमान जैसा था।’

‘...तो मान आपके लिए पैसा लाने के लिए दिल्ली में लड़ेंगे’

AAP नेता ने कहा कि पिछले साल पंजाब सरकार को विधानसभा के बजट सत्र आहूत कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट का रुख करना पड़ा था क्योंकि राज्यपाल ने इसकी मंजूरी देने से मना कर दिया। दिल्ली के मुख्यमंत्री ने पंजाब का कथित तौर पर 8 हजार करोड़ रुपये रोकने को लेकर केंद्र को आड़े हाथ लिया। केजरीवाल ने कहा कि अगर केंद्र राशि जारी कर देती तो और सड़कों का निर्माण किया जाता, और अस्पताल एवं स्कूल बनाए जाते। उन्होंने कहा, ‘अगर आप 13 सीट देते हैं तो वे मान के ‘13 हाथ’ होंगे और आपके लिए पैसा लाने के लिए दिल्ली में लड़ेंगे।’

सीएम मान ने बीजेपी और अकाली दल पर साधा निशाना

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने शिरोमणि अकाली दल और BJP के बीच संभावित गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए कहा कि गठबंधन कभी नहीं टूटा था। अकाली दल पर निशाना साधते हुए मान ने पूछा कि क्या पार्टी BJP के साथ गठबंधन करने के बाद गांवों में अपना चेहरा दिखा सकती है, जबकि किसानों का मुद्दा अभी भी हल नहीं हुआ है। तीन कृषि कानूनों के मुद्दे पर शिरोमणि अकाली दल 2020 में NDA से अलग हो गया था। इससे पहले दिन में केजरीवाल ने पंजाब में 165 ‘आम आदमी क्लीनिक’ का उद्घाटन किया। इसी के साथ राज्य में अब ‘आम आदमी क्लीनिक’ की संख्या बढ़कर 829 हो गई है।