IND vs CAN:भारत-कनाडा मैच में बारिश के चलते टॉस में देरी, अंपायर्स 8:30 बजे करेंगे निरीक्षण

07:31 PM Jun 15, 2024 | zoomnews.in

IND vs CAN: टी-20 वर्ल्ड कप में शनिवार को भारत और कनाडा मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल स्थिति सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड में खेला जाना है, लेकिन बारिश के चलते मैदान गीला होने के कारण टॉस को आगे बढ़ाया गया है। टॉस का शेड्यूल टाइम 7:30 बजे है। अंपायर्स रात 8:30 बजे मैदान का निरीक्षण करेंगे। फ्लोरिडा में पिछले एक हफ्ते से भारी बारिश हो रही है। फिलहाल, लॉडरहिल में बारिश नहीं हो रही है, लेकिन आउट फील्ड गीला है। मौसम विभाग के अनुसार, इस मैच के दौरान 85% बारिश की आशंका है।

मैच डिटेल्स..

टी-20 वर्ल्ड कप 2024

मैच नंबर 33- भारत Vs कनाडा

जगह- सेंट्रल ब्रोवर्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, फ्लोरिडा

तारीख और वक्त- 15 जून, टॉस: 7:30 PM, मैच स्टार्ट : 8:00 PM

इंडिया और कनाडा के बीच पहला टी-20 इंटरनेशनल मैच

कनाडा पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही है। भारत और कनाडा के बीच अब तक कोई इंटरनेशनल मुकाबला नहीं हुआ है। कनाडा ने अब तक 58 टी-20 इंटरनेशनल में 30 में जीत हासिल की है और 25 में उसे हार मिली है। 2 मैच में टाई और 1 मैच में कोई रिजल्ट नहीं आया है।