+

India-Pakistan Relations:'आतंकवाद की निंदा करेगा कोई भी देश लेकिन...'- भारत-पाक रिश्तों पर फिर बोला अमेरिका

India-Pakistan Relations: लंबे समय से भारत और पाकिस्तान के बीच कोई भी बातचीत बंद है। ऐसे में भारत-पाकिस्तान रिश्तों और आतंकवाद को लेकर अमेरिका ने एक बार फिर से बयान दिया है।

India-Pakistan Relations: भारत और पाकिस्तान के बीच बीते कई सालों से किसी भी तरह से रिश्तें बंद हैं। भारत का साफ रुख है कि जब तक पाकिस्तान आतंकवाद पर लगाम नहीं लगाता, तब तक उससे कोई भी बात नहीं होगी। ऐसे समय में भारत पाकिस्तान रिश्तों को लेकर एक बार फिर से अमेरिका का बयान सामने आया है। अमेरिका ने आतंकवाद को लेकर भी बड़ा बात कही है। 

क्या बोला अमेरिका?

भारत-पाकिस्तान संबंधों पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि हम आशा करते हैं कि दुनिया का कोई भी देश कहीं भी आतंकवाद की निंदा करेगा। लेकिन अंततः यह भारत और पाकिस्तान के बीच है। वेदांत पटेल ने कहा कि हम पड़ोसियों के साथ बेहतर संबंध बनाने वाले किसी भी देश का स्वागत करते हैं।

पाकिस्तान ने क्या कहा था?

भारत-पाकिस्तान संबंधों पर अमेरिकी विदेश मंत्रालय के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा कि हम आशा करते हैं कि दुनिया का कोई भी देश कहीं भी आतंकवाद की निंदा करेगा। लेकिन अंततः यह भारत और पाकिस्तान के बीच है। वेदांत पटेल ने कहा कि हम पड़ोसियों के साथ बेहतर संबंध बनाने वाले किसी भी देश का स्वागत करते हैं।

भारत अमेरिका रिश्तों पर भी बात

वेदांत पटेल से पूछा गया कि भारत के ऐसे देशों से रिश्ते हैं जिनसे अमेरिका के संबंध अच्छे नहीं है। इस पर पटेल ने कहा है कि भारत एक ऐसा देश है जिसके साथ हम कई प्रमुख क्षेत्रों में अपने संबंधों को गहरा कर रहे हैं। हमारे आर्थिक व सुरक्षा संबंध आगे बढ़ रहे हैं तो यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां हम इसे आगे बढ़ावा जारी रखेंगे।

facebook twitter