Kangana Ranaut News: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत मौजूदा समय में दो बड़ी वजहों से चर्चा में हैं. उनकी पहली वजह तो यही है कि वे मंडी सीट से चुनाव जीती हैं और हर तरफ से उन्हें बधाइयां मिल रही हैं. लेकिन दूसरी तरफ एक्ट्रेस एक घटना का शिकार हो गईं. एक्ट्रेस को उनके एक पुराने बयान के तर्ज पर एक CSIF महिला कॉन्स्टेबल ने थप्पड़ जड़ दिया. इसके बाद से ही इस खबर पर काफी रिएक्शन्स आ रहे हैं. कंगना रनौत ने खुद भी इस पर एक वीडियो शेयर कर रिएक्ट किया था. अब एक्ट्रेस ने इस मामले में फिर से रिएक्ट किया है और ट्वीट शेयर किया है.
कंगना ने लिखा- कोई भी क्राइम बिना किसी कारण के नहीं होता है. हर बलात्कारी, कातिल, चोर और हत्यारे के पास गुनाह करने का कोई न कोई भावनात्मक, शारिरिक, मानसिक या वित्तीय कारण होता है. लेकिन इसके बाद भी उन्हें दोषी पाया जाता है और जेल की सजा मिलती है. अगर आप क्रिमिनल्स के साथ जुड़े हुए हैं तो आप दुनिया के सारे नियमों को किनारे रखकर कोई भी क्राइम करने को लेकर भवनात्मक रूप से सक्रिय हो जाएंगे.
दिमाग पर बोझ लेकर मत चलिए
एक्ट्रेस ने आगे कहा- अगर आप किसी के कन्फर्ट जोन को तोड़कर बिना अनुमति के उनकी बॉडी को छूने और जलील करने की मंशा रखते हैं तो इसका मतलब कि कहीं न कहीं आप मन की गहराइयों तक रेप और मर्डर जैसी घटनाओं को लेकर भी सहज हो जाते हैं. क्योंकि ये भी तो किसी के साथ जबरदस्ती करने के समान ही हुआ. इसमें कोई बड़ी डील नहीं. एक इंसान को अपनी उस मनोदिशा को गहराई से देखना चाहिए जहां पर उसके मन में आपिराधिक गतिविधियों का खयाल आता है. मेरा सुझाव है कि योग और मेडिटेशन का सहारा लेना चाहिए, वरना ये जीवन और भी खटास से बोझल विचारों से भर जाएगा. इतना बोझ, ईष्या और नफरत दिमगा में रखना ठीक नहीं. खुद को फ्री रखिए.