+

Uttar Pradesh News:रिटायर अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी में मिलेगी छूट- योगी सरकार का बड़ा ऐलान

Uttar Pradesh News: योगी सरकार ने ऐलान किया है कि एक्स अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी यानी प्रादेशिक आर्म्‍ड कांस्टेबुलरी में प्रियॉरिटी दी जाएगी।

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश में योगी सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। उत्तराखंड के ऐलान के बाद यूपी की योगी सरकार ने ऐलान किया है कि रिटायर अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी प्रियॉरिटी दी जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान करते हुए कहा है कि रिटायर अग्निवीरों को यूपी पुलिस और पीएसी में प्राथमिकता दी जाएगी। सीएम योगी ने कहा कि किसी भी देश और समाज के लिए प्रगति और समृद्धि के नित नए प्रतिमान स्थापित करने के लिए समय-समय पर होने वाला रिफॉर्म अत्यंत महत्वपूर्ण होता रहता है। लगातार हर एक क्षेत्र में पिछले 10 साल में बेहतरीन रिफ़ॉर्म करके देश की अर्थव्यवस्था को एक सम्मानजनक स्थिति में पहुंचाने और दुनिया की 5वीं बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में भारत को स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी जी के नेतृत्व में  काफी कदम उठाए गए, रिफॉर्म किए गए। स्वाभाविक रूप से एक तरफ हम समृद्धि के नित नई ऊंचाई छुएं दूसरी तरफ अपनी राष्ट्रीय सुरक्षा को भी उतना ही महत्व देना होगा।

आगे कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा को भी चाहे वह सेना में उनके साजों सामान में आत्मनिर्भरता को प्राप्त करने का कार्य हो या फिर सेना के आधुनिकीकरण से जुड़े हुए एक त्वरित निर्णय लेने का कार्य हो, सेना भी इस  रिफॉर्म के साथ आगे बढ़ी है। आज अत्याधुनिक फाइटर विमान सेना के पास हैं, डिफेंस मैन्यूफैक्चरिंग कॉरिडोर यूपी और तमिलनाडु में विकसित हो रहा है। यूपी में डिफेंस कॉरिडोर में हजारों करोड़ रुपये का निवेश आया है। ऐसे ही भारत ने बहुत सारी चीजों में लंबी छलांग लगाई है। 

गृह मंत्रालय ने दी थी जानकारी

गृह मंत्रालय के एक्स अकाउंट पर इससे संबंधित एक पोस्ट जारी किया था. इस पोस्ट में गृह मंत्रालय की ओर से लिखा गया था कि 4 साल के अनुभव के बाद बीएसएफ पूर्व अग्निवीरों को बल में नियुक्ति के लिए अनुकूल मानता है. पूर्व अग्निवीरों को भर्ती के दौरान 10 प्रतिशत आरक्षण और उम्र में रियायत दी जाएगी. इसका मतलब है कि बीएसएफ, एसएसबी, सीआईएसएफ, सीआरपीएफ में पूर्व अग्निवीरों को प्राथमिकता मिलेगी.

facebook twitter