+

IND vs PAK:पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया, देखें प्लेइंग 11

IND vs PAK: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच न्यूयॉर्क नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो गया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया

IND vs PAK: टी-20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच न्यूयॉर्क नसाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में शुरू हो गया है। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। बारिश के चलते टॉस शाम 7:30 की जगह 8:00 बजे किया गया। पहली गेंद फेंकी जाएगी। टॉस से पहले न्यूयॉर्क में बारिश हुई है। नसाउ से भास्कर रिपोर्टर संदीपन बनर्जी ने बताया कि इंडिया-पाकिस्तान का मैच उसी पिच पर होगा, जिस पर नीदरलैंड ने पहले बल्लेबाजी कर सिर्फ 103 रन का टारगेट दिया।

साउथ अफ्रीका ने टी-20 मैच के लिहाज से ये मामूली सा स्कोर भी 19वें ओवर में चेज किया। वो भी 6 विकेट खोकर।

इस मैदान पर अब तक 4 मैच खेले गए हैं और 3 मैच चेज करने वाली टीम जीती है।

भारत और पाकिस्तान के बीच यह टी-20 वर्ल्ड कप का 8वां मुकाबला है। पिछले 7 मुकाबलों में 6 भारत जीता है। एक मैच पाकिस्तान के नाम रहा था।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह और मोहम्मद सिराज।

पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान।


facebook twitter