+

Hardik-Natasha Divorce:नताशा ने की रुला देने वाली तस्वीर पोस्ट, फिर हार्दिक पांड्या ने किया ये काम

Hardik-Natasha Divorce: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले उनकी कप्तानी और तलाक चर्चा का विषय रही. अब वो अपनी पूर्व पत्नी नताशा स्टानकोविच की तस्वीर को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं

Hardik-Natasha Divorce: भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या इन दिनों लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. पहले उनकी कप्तानी और तलाक चर्चा का विषय रही. अब वो अपनी पूर्व पत्नी नताशा स्टानकोविच की तस्वीर को लेकर चर्चा का विषय बने हुए हैं. पंड्या फिलहाल श्रीलंका दौरे पर गए हुए हैं, लेकिन लगता है तलाक के कारण उनकी निजी जिंदगी में जो भूचाल आया है, उससे वो उबर नहीं पाए हैं. वो अपनी पत्नी और बेटे को भुला नहीं नहीं पा रह हैं. इस बीच नताशा ने एक तस्वीर पोस्ट कर पंड्या को और भी इमोशनल कर दिया है, जिसे देखकर हार्दिक पंड्या रिएक्ट करने से खुद को रोक नहीं पाए.

हार्दिक ने तस्वीर देखकर क्या कहा?

हार्दिक पंड्या से अलग होने के बाद नताशा स्टानकोविच ने पहली बार अपनी और बेटे अगस्त्या की तस्वीर शेयर की है. नताशा फिलहाल अपने देश सर्बिया में है और बेटे को लेकर एक म्यूजियम घूमने गई थीं. इसमें दोनों ही डायनसोर की रेप्लिका के साथ मस्ती करते दिखे. इस तस्वीर को देख हार्दिक से रहा नहीं गया. उन्होंने अपनी पूर्व पत्नी की पोस्ट को लाइक किया, साथ ही इस पर कमेंट किया. टी20 वर्ल्ड कप के हीरो ने पहले बेटे को नजर ना लगने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया. इसके बाद एक दिल की इमोजी के साथ कमेंट किया.

फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

नताशा की तस्वीर पर हार्दिक का कमेंट देख फैंस भी इमोशनल हो गए. कई फैंस दोनों को फिर से एक होने की सलाह दी. उन्होंने कहा कि हार्दिक को इतने दुख में वो नहीं देख पा रहे हैं. एक फैन ने तो लिखा कि हार्दिक से ‘रहा भी नहीं जाता सहा भी नहीं जाता’.

हार्दिक को कप्तानी और तलाक का दर्द

कई दिनों तक तलाक की अफवाहों के बाद हार्दिक और नताशा ने 18 जुलाई को इस स्थिति को साफ कर दिया था. दोनों ने अपने सोशल मीडिया से एक बयान जारी करके फैंस का दिल तोड़ देने वाली जानकारी दी थी. इसी दौरान हार्दिक को कप्तानी जाने का भी दर्द सहना पड़ा. टी20 में वो टीम इंडिया के कप्तान बनने के सबसे बड़े दावेदार थे, लेकिन उन्हें इसका मौका नहीं मिला. इतना ही नहीं उनकी उपकप्तानी भी चली गई.

facebook twitter