Munawar Faruqui News: बिग बॉस 17 के विनर और स्टैंडअप-कॉमेडिन मुनव्वर फारूकी की शादी की लगातार चर्चा चल रही है. कहा जा रहा है कि उन्होंने गुपचुप दूसरी शादी कर ली है. अब मुनव्वर फारूकी की शादी की चर्चा को कंफर्म माना जा रहा है. दरअसल सोशल मीडिया पर फैंस ने मुनव्वर फारूकी की महजबीन कोटवाला के साथ फोटोज शेयर कर रहे हैं, जहां दोनों केक काटते दिख रहे हैं. चलिए दिखाते हैं ये फोटो.
Munawar bhai ki bhabhi ke sath kiya hi beautiful pic samne aayee h. Dono bht acche lag rahe hai. Khuda nazre bad se bachaye. Aameen@munawar0018 #munzabeen#MunawarFaruqui#MunawarKiJanta #MehzabeenCoatwala pic.twitter.com/L0QeZzAdbE
— Kalim (MKJW) 🇮🇳 (@kalim722) May 29, 2024
फैंस दावा कर रहे हैं कि मुनव्वर फारूकी की ये तस्वीर शादी के बाद की है. उन्होंने महजबीन कोटवाला के साथ निकाह किया है. इन फोटोज में स्टैंडअप कॉमेडिन वाइफ के साथ पोज देते तो केक काटते दिख रहे हैं. इन फोटोज को देखने के बाद कॉमेडियन की शादी की खबरों को कंफर्म माना जा रहा है.
#MehWar 🥹😍#MunawarFaruqui #MehzabeenCoatwala pic.twitter.com/vLSO6ZDx8b
— 👑 (@0X_FALCON_X0) May 29, 2024
शादी के बाद सामने आईं मुनव्वर फारूकी की फोटोज
महजबीन कोटवाला के लुक की बात करें तो उनके चेहरे पर नई नवेली दुल्हन वाला नूर साफ देखा जा सकता है. प्याजी रंग के सूट और गले-हाथ में ज्वैलरी कैरी किए वह काफी प्यारी लग रही हैं. वह बहुत ही नजाकत के साथ मुनव्वर के बगल में खड़ी दिख रही हैं.
महजबीन कोटवाला और मुनव्वर फारूकी की शादी के बाद की कथिततौर पर पहली फोटो आते ही वायरल होने लगी. सभी लोग कॉमेडिन को शुभकामनाएं दे रहे हैं. वहीं कुछ कह रहे हैं इस जोड़ी को नजर न लगे.
कौन हैं मुनव्वर फारूकी की 'वाइफ'
महजबीन कोटवाला की भी दूसरी शादी है. उनकी भी एक दस साल की बेटी है. वहीं मुनव्वर का भी ये दूसरा निकाह है. पहली शादी से उनका भी एक बेटा है. दोनों की मुलाकात प्रोफेशनल तरीके से हुई थी.
मुनव्वर फारूकी की पत्नी कौन हैं
❤️🔥❤️🔥🥵🥵#munawarfaruqui pic.twitter.com/aWTCVZMj3T
— Vishnu Sharma (inactive) (@VishnuS33059093) May 29, 2024
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुनव्वर फारूकी ने महजबीन कोटवाला के साथ मई में निकाह हुआ. फिर 26 मई रविवार को मुंबई के आईटीसी ग्रैंड मराठा में कॉमेडियन ने एक रिसेप्शन रखी जहां हिना खान भी पहुंची थीं. हालांकि अभी तक खुद मुनव्वर फारूकी ने खुद कुछ भी नहीं कहा है.