Politics News:जीतन राम मांझी ने सीएम नीतीश पर कसा तंज, आज मेरी पार्टी दौड़ रही, मेरा बेटा भी देखो...

10:29 PM Jul 20, 2024 | zoomnews.in

Politics News: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम ) पार्टी की ओर से पटना में आयोजित अभिनंदन समारोह में जीतन राम मांझी ने बातों -बातों में कहा कि वे नीतीश कुमार के महागठबंधन में जब शामिल थे तो नीतीश कुमार ने उन्हें बुलाकर कहा था कि आप अपनी पार्टी का जेडीयू में विलय कर दीजिये लेकिन मैंने अपनी पार्टी का विलय नहीं किया। उसके बाद ही मैं नीतीश कुमार की पार्टी के गठबंधन से बाहर हो गया और एनडीए में शामिल हो गया था। मैंने जब अपनी पार्टी बनायी थी तो नीतीश कुमार ने चाहे जिस भावना से कहा हो, कहा था कि जीतन मांझी पार्टी कैसे चलायेगा, उसके पास पैसा है जो पार्टी चलायेगा लेकिन आज देखिए मेरी पार्टी दौड़ रही है।

मेरा बेटा आज तीन विभाग का मालिक है 

जीतनराम मांझी अपने बेटे के बारे में कहा कि, देखिए आज बेटा संतोष सुमन का 2024 में एमएलसी का भी टर्म खत्म हो रहा था, लग रहा था कि पता नहीं आगे क्या होगा लेकिन आज परिस्थिति ऐसी बनी कि देखिये आनेवाले साल 2030 तक 6 साल के लिए विधान पार्षद बना दिया गया है। पहले संतोष सिर्फ एक विभाग के मंत्री हुआ करते थे लेकिन अब तीन विभाग का मालिक हैं।

मेरी सरकार महकार से चलेगी

जहानाबाद पहुंचे केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि मेरी सरकार तो महकार से चलेगी। शनिचर और रविवार को वह अपने इलाके और गांव आते रहेंगे। मांझी ने कहा कि हम जब मुख्यमंत्री थे तब भी शनिचर और इतवार को अपने गांव आते रहते थे और अब भी मीटिंग में हमने कह दिया है कि भले ही हम वर्किंग डे में दिल्ली रहते हैं परंतु शनिवार को अपने गांव महकार के साथ-साथ अपने क्षेत्र पटना-गया आते जाते रहेंगे। यह यहां के लोगों का प्यार और विश्वास है। जीतन राम मांझी ने कहा कि वह सादा जीवन जीने वाले लोगों में से हैं और उनका गांव और यहां के लोगों से गहरा नाता है। जिसे वह कतई नहीं छोड़ सकते हैं।