IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि पिच में नमी है और थोड़ी घास भी। ऐसे में हम 3 तेज गेंदबाजों को कंडीशन का फायदा उठाने का मौका देना चाहते हैं। गुरुवार रात कानपुर में बारिश के कारण मैदान गीला होने की वजह से टॉस होने में देरी हुई है। भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। भारत ने पहला टेस्ट 280 रन से जीता था।
भारत ने जीता टॉस
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। रोहित ने प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है। यानी कुलदीप या अक्षर दोनों में से किसी को मौका नहीं मिला है। भारतीय टीम तीन तेज गेंदबाजों- जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज के साथ ही मैदान पर उतरी है। वहीं, अश्विन और जडेजा स्पिनर्स की जिम्मेदारी संभालेंगे।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
बांग्लादेश: शदमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, हसन महमूद, खालिद अहमद।
भारत: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।