+

Fire News:नोएडा के लॉजिक्स मॉल में लगी भीषण आग, अंदर भरा धुंआ, शॉर्ट सर्किट से हुआ हादसा

Fire News: आग मॉल के अंदर एक कपड़े के शोरूम में लगी, इसके बाद पूरे मॉल में धुआं भर गया. फिलहाल मौके पर दमकल की कई गाड़ियां पहुंची हैं और आग बुझाने की कोशिश में जुटी हैं.

Fire News: उत्तर प्रदेश के नोएडा के सेक्टर 32 में स्थित लॉजिक्स मॉल में शुक्रवार को भीषण आग लग गई। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट को बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि आग ने कपड़ों के एक शोरूम में लगी है। मॉल को खाली करा लिया गया है और सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है। मौके पर फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौजूद हैं और आग पर काबू पाने की कोशिशें लगातार जारी हैं। आग को बुझाने की कोशिश में दमकल विभाग के कर्मचारियों को शीशे तोड़कर अंदर जाना पड़ा। 

गाजियाबाद में झुलस गए थे 4 दमकलकर्मी

बता दें कि गुरुवार को नोएडा से सटे गाजियाबाद जिले के ट्रांस हिंडन क्षेत्र के लिंक रोड थाना अंतर्गत साइट-4 औद्योगिक क्षेत्र में एक फैक्ट्री में गुरुवार को लगी भीषण आग को बुझाने की कोशिश में 4 दमकलकर्मी घायल हो गए। मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) मनु शर्मा ने बताया, 'फैक्ट्री के गोदाम में रखे दो दर्जन से अधिक केमिकल के ड्रम आग के कारण फट गए। हम दूर से पानी का छिड़काव करके आग बुझाने की कोशिश कर रहे हैं। हम आग को आस-पास की फैक्ट्रियों में फैलने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं। 4 दमकलकर्मी झुलस गए हैं और उन्हें उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया है।'

facebook twitter