IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच लंबी सीरीज शुरू होने वाली है। पहले तीन टी20 इंटरनेशनल मैच खेले जाएंगे और इसके बाद होगी तीन मैचों की वनडे सीरीज। इसलिए फिलहाल हम फोकस टी20 सीरीज पर ही करेंगे। सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया जा चुका है, जो अब श्रीलंका पहुंच भी चुकी है। वहीं आज ही यानी मंगलवार को श्रीलंका ने भी अपनी टीम घोषित कर दी। इस बीच सीरीज का पहला मैच शुरू हो, उससे पहले आपको ये जान लेना चाहिए कि टी20 इंटरनेशनल मैचों में श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का प्रदर्शन आखिरी अब तक रहा कैसा है।
सूर्यकुमार यादव और चरिथ असलंका है टी20 सीरीज के लिए कप्तान
टी20 सीरीज के लिए जहां एक ओर टीम इंडिया की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभालते हुए नजर आएंगे, वहीं श्रीलंका की कमान चरिथ असलंका को दी गई है। सूर्यकुमार यादव भले ही कुछ मैचों में टीम इंडिया की कमान संभाल चुके हों, लेकिन असलंका को बिल्कुल नए हैं। कम से कम इंटरनेशनल मैचों के लिए तो ये बात कही ही जा सकती है। यानी कुल मिलाकर देखें तो दोनों नए कप्तान हैं और उनकी कप्तानी की भी परीक्षा होगी। इस बीच अब जरा इस बात को समझने की कोशिश करते हैं कि भारत बनाम श्रीलंका बीच टी20 इंटरनेशनल में अब तक क्या कुछ हुआ है।
भारत बनाम श्रीलंका टी20 में हेड टू हेड
भारत और श्रीलंका के बीच पहला टी20 इंटरनेशनल मैच साल 2009 में खेला गया था, तब से लेकर अब तक 29 बार ये दोनों टीमें इस फॉर्मेट में आमने सामने आई हैं। इसमें से 19 मुकाबले भारतीय टीम ने अपने नाम किए हैं। वहीं केवल 9 ही मैच श्रीलंका ने जीते हैं। एक मैच ऐसा भी रहा है, जिसका कोई परिणाम नहीं आ सका है। यानी भारतीय टीम का पलड़ा काफी भारी नजर आता है। लेकिन ये नई सीरीज है, इसमें क्या कुछ होगा, अभी से कहना मुश्किल है।
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, संजू सैमसन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मो. सिराज।
टी20 सीरीज के लिए श्रीलंका की टीम: चरिथ असलंका (कप्तान) पथुम निसांका, कुसल परेरा, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस, दिनेश चांडीमल, कामिंडु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, डुनिथ वेल्लालागे, महेश थीक्षाना, चामिंडु विक्रमसिंघे, मथीशा पथिराना, नुवान तुषारा, दुष्मंथा चमीरा, बिनुरा फर्नांडो।