+

Olympic Medalists:हरियाणा सरकार ने ओलंपिक पदक विजेताओं को किया मालामाल

Olympic Medalists: हरियाणा सरकार ने ओलंपिक में भाग लेने वाले राज्य के कुल 25 खिलाड़ियों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा पैसे शूटिंग में दो कांस्य पदक जीतने वाली खिलाड़ी मनु भाकर को दिए गए हैं।

Olympic Medalists: हरियाणा सरकार ने पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले राज्य के सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि वितरित की है। मेडल विजेताओं को बड़ी राशि दी गई है: मनु भाकर को पांच करोड़, नीरज चोपड़ा को चार करोड़ और कांस्य पदक विजेताओं को ढाई-ढाई करोड़ रुपये मिले हैं।  सरकार ने 17 खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया है जिन्होंने पदक नहीं जीते, लेकिन जिन्होंने ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया। इन खिलाड़ियों को 15 लाख रुपये की राशि दी गई है। 

हरियाणा सरकार ने कुल 25 खिलाड़ियों के खातों में यह राशि ट्रांसफर की है। खासकर, विनेश फोगाट को रजत पदक की मान्यता के तहत चार करोड़ रुपये दिए गए हैं। शूटिंग में कांस्य पदक जीतने वाले सरबजोत सिंह और हॉकी टीम के कांस्य पदक विजेताओं को भी ढाई-ढाई करोड़ रुपये मिले हैं। यह कदम खिलाड़ियों की मेहनत और उनकी उपलब्धियों को मान्यता देने के लिए उठाया गया है।

25 खिलाड़ियों को दिए पैसे 

हरियाणा सरकार ने ओलंपिक में भाग लेने वाले राज्य के कुल 25 खिलाड़ियों के खाते में पैसे ट्रांसफर किए हैं। इनमें से सबसे ज्यादा पैसे शूटिंग में दो कांस्य पदक जीतने वाली खिलाड़ी मनु भाकर को दिए गए हैं। हरियाणा सरकार ने मनु भाकर के खाते में पांच करोड़ रुपये भेजे हैं। पेरिस ओलंपिक में भारत के लिए एकमात्र रजत पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा के खाते में चार करोड़ रुपये ट्रांसफर किए गए हैं। नीरज ने पिछले ओलंपिक में स्वर्ण जीता था। हालांकि, इस बार उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा। अगले ओलंपिक में भी उनसे गोल्ड की उम्मीद होगी।

विनेश को भी रजत पदक वाला सम्मान

कुश्ती के फाइनल मुकाबले में 100 ग्राम ज्यादा वजन होने के कारण डिस्क्वालिफाई होने वाली पहलवान विनेश फोगाट को भी चार करोड़ रुपये दिए गए हैं। शूटिंग में कांस्य पदक जीतने वाले सरबजोत सिंह को 2.50 करोड़ रुपये दिए गए हैं। कांस्य पदक जीतने वाली हॉकी टीम का हिस्सा रहे खिलाड़ी अभिषेक नैन, सुमित कुमार और संजय सिंह को भी 2.50 करोड़ रुपए मिले हैं। पदक से चूकने वाले 17 प्रतिभागी खिलाड़ियों को 15-15 लाख रुपए सम्मान राशि दी गई।

facebook twitter