+

Bloomberg Billionaires Index:एलन मस्क फिर पहुंचे टॉप पर, नेटवर्थ में 56 हजार करोड़ रुपए का इजाफा

Bloomberg Billionaires Index: ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार एलन मस्क एक ​बार फिर से दुनिया के सबसे अमीर अरबपति बन गए हैं. सोमवार को उनकी दौलत में 56 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. वास्तव में टेस्ला के शेयरों में 5 फीसदी से

Bloomberg Billionaires Index: एलन मस्क की अगुवाई में पिछले 6 सालों तक टेस्ला आगे बढ़ी, जिसके लिए मस्क के 44 अरब डॉलर के सैलरी पैकेज को कंपनी के शेयरहोल्डर ने मंजूरी दे दी. यही वजह है सोमवार को टेस्ला के शेयरों में तेजी देखने को मिली. जिसके असर से ईवी कंपनी के सीईओ एक बार फिर से अरबपतियों की लिस्ट में टॉप पर पहुंच गए हैं. सोमवार को उनकी नेटवर्थ में 56 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का इजाफा देखने को मिला है. मस्क के पहले पॉजिशन में आने के बाद जेफ बेजोस एक बार फिर से खिसककर दूसरे पायदान पर आ गए हैं. दोनों के बीच दौलत का अंतर अब 25 हजार करोड़ रुपए पर आ गया है. आइए ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों को देखकर समझने की कोशिश करते हैं कि आखिर एलन मस्क की दौलत कितनी हो गई है?

एलन मस्क की दौलत में इजाफा

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के अनुसार टेस्ला के सीईओ एलन मस्क की दौलत में सोमवार को 6.74 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. अगर इस भारतीय रुपए में देखा जाए तो मस्क कुल नेटवर्थ में 56 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. इस बढ़ोतरी के बाद एलन मस्क अब दुनिया के सबसे अमीर अरबपति बन गए हैं. इससे पहले गुरुवार को भी एलन मस्क पहले पायदान पर गए थे. लेकिन शुक्रवार को मस्क की नेटवर्थ कम होने और जेफ बेजोस की दौलत में इजाफा होने के कारण मस्क दूसरे पायदान पर आ गए थे. उस समय दोनों की नेटवर्थ में ज्यादा अंतर भी नहीं था. अब दोनों की नेटवर्थ में 3 बिलियन डॉलर यानी 25 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा का अंतर है.

कितनी हो गई नेटवर्थ

ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के आंकड़ों के मुताबिक एलन मस्क की दौलत बढ़ोतरी के बाद उनकी कुल नेटवर्थ 210 अरब डॉलर हो गई है. वहीं दूसरी ओर जेफ बेजोस की कुल नेटवर्थ 207 अरब डॉलर पर आ गई है. जहां एलन मस्क की दौलत में मौजूदा साल में 18.9 अरब डॉलर की गिरावट देखने को मिली है. दूसरी ओर जेफ बेजोस की दौलत में 29.7 अरब डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. वैसे सोमवार को जेफ बेजोस की नेटवर्थ में सोमवार को 325 मिलियन डॉलर के साथ मामूली इजाफा देखने को मिला है.

टेस्ला के शेयरों की तेजी

एलन मस्क की नेटवर्थ में बढ़ोतरी की वजह टेस्ला के शेयरों में तेजी है. सोमवार को टेस्ला के शेयर में 5.30 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और शेयर के दाम 187.44 डॉलर हो गए. कारोबारी सत्र के दौरान टेस्ला के शेयर 188.81 डॉलर पर भी पहुंचे. वैसे अभी भी टेस्ला के शेयर अपने 52 हफ्तों के हाई से करीब 112 डॉलर पीछे है. विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार टेस्ला के शेयरों में तेजी की प्रमुख वजह एलन मस्क के 44 अरब डॉलर के सैलरी पैकेज को मंजूरी मिलना है.

कोर्ट ने ये दिया था फैसला

टेस्ला के बोर्ड ने पिछले 6 सालों के लिए एलन मस्क के सैलरी पैकेज को मूजरी दे दी है. अब सबसे बड़ा सवाल ये है कि आने वाले सालों के लिए एलन मस्क को कितना पैकेज मिलेगा? टेस्ला शेयरों के मौजूदा प्राइस के आधार पर 47 बिलियन डॉलर से ज्यादा वैल्यू के 303 मिलियन स्टॉक ऑप्शंंससे बना पैकेज, जनवरी में डेलावेयर में एक न्यायाधीश ने खारिज कर दिया गया था, जहां टेस्ला को शामिल किया गया है। डेलावेयर चांसरी कोर्ट के चांसलर कैथलीन मैककॉर्मिक ने एक शेयर होल्डर के मुकदमे के पक्ष में फैसला सुनाया कि जिस प्रोसेस के द्वारा मस्क को स्टॉक ऑप्शंस दिए गए थे वह ठीक नहीं था और निष्पक्षता की कसौटी पर खरा नहीं था.

दुनिया के बाकी अरबपतियों का हाल

वहीं दूसरी ओर दुनिया के बाकी अरबपतियों की बात करें तो फ्रेंच कारोबारी बर्नार्ड अरनॉल्ट की दौलत में 2 अरब डॉलर से ज्यादा की ​बढ़ोतरी देखने को मिली है और कुल दौलत 200 अरब डॉलर हो गई है. मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ में 828 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी हुई है और कुल नेटवर्थ 180 अरब डॉलर हो गई है. लैरी पेज की दौलत में 360 मिलियन डॉलर का इजाफा देखने को मिला है. और कुल दौलत 158 अरब डॉलर हो चुकी है. माइक्रोसॉफ्ट के को—फाउंडर बिल गेट्स की नेटवर्थ में 1.54 बिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है और कुल दौलत 157 बिलियन डॉलर हो गई है.

स्टीव बॉल्मर की कुल नेटवर्थ में भी 1.83 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है और कुल दौलत 154 अरब डॉलर हो गई है. लैरी एलियन की नेटवर्थ में 3.03 बिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखने को मिली है और कुल दौलत 153 बिलियन डॉलर हो गई है. सर्जी ब्रिन की नेटवर्थ में सोमवार को 297 मिलियन डॉलर की बढ़ोतरी देखी गई है, जिसके बाद कुल दौलत 148 बिलियन डॉलर हो गई है. दुनिया के सबसे बड़े इंवेस्टर वॉरेन बफे की कुल दौलत में 642 मिलियन डॉलर का इजाफा हुआ है और कुल नेटवर्थ 135 बिलियन डॉलर हो गई है.

facebook twitter