+

Maharashtra New CM:शिंदे ने डिप्टी CM पद को लेकर भी फंसा दिया पेंच? ऐसा क्या बोले जो हंस पड़े फडणवीस और पवार

Maharashtra New CM: सीएम पद को लेकर एकनाथ शिंदे ने ढाई साल पहले की एक बात को आधार बनाया है और कहा है कि इसी वजह से उन्होंने देवेंद्र फडणवीस का समर्थन किया है।

Maharashtra New CM: महाराष्ट्र की राजनीति में शिवसेना नेता एकनाथ शिंदे ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अपने ढाई साल के कार्यकाल को "उल्लेखनीय" करार दिया। उन्होंने इस दौरान न केवल अपने नेतृत्व में किए गए कार्यों की सराहना की, बल्कि मुख्यमंत्री पद को लेकर भी अहम बयान दिया।

शिंदे ने क्या कहा?

एकनाथ शिंदे ने अपने बयान में स्पष्ट किया कि महाराष्ट्र की जनता की भलाई ही उनके लिए सर्वोपरि है। उन्होंने कहा,

"ढाई साल पहले देवेंद्र फडणवीस ने मेरे नाम की सिफारिश की थी, और आज मैंने उन्हें समर्थन दिया है। हमारे लिए यह सवाल कभी नहीं था कि हमें क्या मिल रहा है। हमारी प्राथमिकता केवल यह थी कि महाराष्ट्र को क्या मिल रहा है।"

उन्होंने महायुति (एनडीए) के गठबंधन में किसी भी प्रकार के असंतोष की खबरों को खारिज करते हुए कहा,

"महायुति में कोई ऊंच-नीच नहीं है। हमारी टीम ने जो काम किया है, वह इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा।"

सीएम पद को लेकर क्या बोले शिंदे?

जब उनसे पूछा गया कि क्या वह डिप्टी सीएम पद की शपथ लेंगे, तो उन्होंने कहा,

"शाम तक रुकिए, सब पता चल जाएगा।"

उनकी इस टिप्पणी से सस्पेंस और बढ़ गया, हालांकि, उन्होंने मुख्यमंत्री पद पर किसी भी प्रकार के विवाद को लेकर स्पष्ट रुख दिखाया।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में माहौल हल्का करने वाली चुटकी

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देवेंद्र फडणवीस, एकनाथ शिंदे, और अजित पवार साथ बैठे थे। बातचीत के दौरान अजित पवार ने मजाकिया लहजे में कहा,

"मैं कल शपथ लेने वाला हूं, मैं रुकने वाला नहीं हूं।"

इस पर शिंदे ने हंसते हुए जवाब दिया,

"दादा को सुबह और शाम दोनों समय शपथ लेने का अनुभव है।"

इस मजाक पर वहां मौजूद सभी नेता और पत्रकार हंस पड़े, जिससे गंभीर माहौल में थोड़ी सहजता आई।

अजित पवार का बयान

अजित पवार ने अपने दिल्ली दौरे पर सफाई देते हुए कहा कि वह किसी राजनीतिक मुलाकात के लिए वहां नहीं गए थे। उन्होंने स्पष्ट किया,

"मैं दिल्ली अपनी पत्नी के काम और वकीलों से मिलने गया था। वहां का माहौल मुंबई से थोड़ा शांत है।"

राजनीति में नया समीकरण?

शिंदे और पवार के हल्के-फुल्के संवाद के बावजूद यह साफ है कि महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा परिवर्तन हो सकता है। शपथ ग्रहण समारोह और गठबंधन के भीतर समीकरण आने वाले समय में नई तस्वीर पेश करेंगे।

इस प्रेस कॉन्फ्रेंस से स्पष्ट है कि महाराष्ट्र में न केवल नेतृत्व को लेकर चर्चा तेज है, बल्कि महायुति के अंतर्गत राजनीतिक समझदारी और तालमेल की नई परिभाषा भी लिखी जा रही है।

facebook twitter