+

Delhi News:PWD ने दिल्ली CM आवास को किया सील, CM आतिशी का सामान किया गया बाहर, जानें क्या है मामला

Delhi News: दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास की चाबी को लेकर विजिलेंस विभाग ने नोटिस जारी किया है. अब इस मामले में आम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा किया है.

Delhi News: दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास की चाबी को लेकर विजिलेंस विभाग ने नोटिस जारी किया है. जिस दिन केजरीवाल ने मकान खाली किया था, उस दिन मकान की चाबी सुनीता केजरीवाल ने एक कर्मचारी को दी थी. उसके बाद चाबी पीडब्ल्यूडी डिपार्टमेंट को मिलनी चाहिए थी, जो नहीं मिली. इसी को लेकर विजिलेंस विभाग ने नोटिस जारी किया है. अब इस मामले में आम आदमी पार्टी ने बड़ा दावा किया है. पार्टी का कहना है कि उपराज्यपाल ने सीएम हाउस से मुख्यमंत्री आतिशी का सारा सामान बाहर निकलवाया दिया है. सीएम आवास को पीडब्ल्यूडी ने लॉक कर दिया है.

इससे पहले नोटिस में पीडब्ल्यूडी ने कहा है कि केजरीवाल के इस्तीफे और बंगले को खाली करने के बाद बंगला पीडब्ल्यूडी को सौंपा जाना था. इस बंगले के निर्माण में की गई अनियमितताओं के मामले की अभी जांच चल रही है. बंगले के अंदर मौजूद चीजों की अधिकारियों को लिस्ट बनानी पड़ सकती है. बंगला खाली करने के बाद इसकी चाबी विभाग को मिलनी चाहिए थी.

facebook twitter