+

China AI Strategy:क्या Google, क्या Musk...चीन बना रहा ऐसे AI जो दुनिया पर जमाएंगे कब्जा

China AI Strategy: आने वाले समय में दुनिया में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का खूब बोलबाला होगा. गूगल का जेमिनी, ओपनएआई का चैटजीपीटी और एलन मस्क का ग्रॉक

China AI Strategy: आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) प्रयोगी के एक नये चरण को अग्रेसित कर रही है। ओपनएआई का ChatGPT, गूगल का Gemini और एलन मस्क का Grok जैसे एआई मार्केट में दबदबा बना हुआ है, लेकिन चीन अपनी रणीति से इन्हें चुनौती देने की त्हान ली है।

चीन की एआई के क्षेत्र पर कार्यवाई

चीन की कोशिश का जोर बी एआई मॉड्यूल्स की पर्फार्मेंस को और बेटर बनाने की है। उसके लिए वह ओपन-सोर्स टेक्नोलॉजी पर भरोसा कर आगे बढ़ रहा है। सीएनबीसी (सीएनबीसी) की एक रिपोर्ट के अनुसार चीन के एआई मॉड्यूल्स की चर्चा को प्रक्रिया देती है।

चीन के एआई प्लैटफॉर्म OpenAI के मॉड्यूल ChatGPT की तरह पॉपुलर करने लगे हैं। चीन की कंपनियां ओपन सोर्स, ओपन वेट और ओपन एलएलएम की विकास्प में काम करती हैं ताकि दुनियाभर के डेवलपर्स उसे डाउनलोड कर सकें, उस पर काम कर सकें और उस पर अधारित एआई चैटबॉट इत्यादि बनासकें। ये सब मुफ्त में मुयस्ता। चीन की ये कोशिश एक नयी चुनौती के प्रति के तौर है।

LLMs की पॉपुलॅरिटी को चीन की चुनौती

गूगल के Gemini और एलन मस्क के Grok जैसे AI मॉड्यूल की तर्जी LLMs के उपयोग के आधार बने हैं, वैसे चीन ने जोरद बी इसी टेक्नोलॉजी पर काम किया है। चीन ने Qwen के नाम से AI मॉड्यूल्स की पूरी मुक्त तैयार की है जो हग्गिंग फेस पर काफी पॉपुलॅर हैं।

चीन की ग्लोबल AI के लिए प्रणाली

चीन की एआई के क्षेत्र पर कार्यवाई के तौर चीन की कोशिश है कि वह कीछ ऐसे मोड्यूल्स की चर्चा करे, जो ग्लोबल के टेक्नोलॉजीकल जागरण के लिए आवश्यक हो सके।

facebook twitter