+

IND vs BAN:बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी, देखे दोनों टीमों की प्लेइंग 11

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का

IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच 2 टेस्ट की सीरीज का पहला मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस पर भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि हम भी टॉस जीतकर गेंदबाजी ही चुनते।

विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत डेढ़ साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। उन्होंने पिछला टेस्ट मैच 30 दिसंबर 2022 को खेला था। पंत कार एक्‍सीडेंट के कारण क्रिकेट से दूर रहे।

बांग्लादेश अब तक भारत को एक भी टेस्ट नहीं हरा सका है। दोनों के बीच 13 टेस्ट खेले गए, 11 में भारत को जीत मिली, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे। दोनों के बीच साल 2000 में पहली सीरीज खेली गई और अब तक 8 सीरीज खेली जा चुकी हैं। इसमें से 7 भारत ने जीतीं, जबकि एक ड्रॉ रही। बांग्लादेश टीम 5 साल बाद टेस्ट सीरीज खेलने भारत आई है। इससे पहले, 2019 में टीम ने 2 मैच खेले थे, भारत ने यह सीरीज 2-0 से जीती थी।

बांग्लादेश ने टॉस जीता

बांंग्लादेश के कप्तान नजमुल शांतो ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय कप्तान ने टॉस के दौरान बताया कि वह तीन तेज गेंदबाजों और दो स्पिनर्स के साथ उतरे हैं। तीन तेज गेंदबाज- बुमराह, सिराज और आकाश दीप होंगे। वहीं, दो स्पिनर अश्विन और जडेजा होंगे। बांग्लादेश की टीम भी तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरी है।

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 इस प्रकार है

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा।

facebook twitter