T20 World Cup:ऑस्ट्रेलियाई के लिए बुरी खबर, ये दिग्गज ऑलराउंडर खिलाड़ी नहीं कर पाएगा गेंदबाजी

10:37 PM May 31, 2024 | zoomnews.in

T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 को लेकर इसमें हिस्सा लेने वाली टीमों ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं। वहीं इस मेगा इवेंट में मिचेल मार्श की कप्तानी में खेलने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम को टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका लगा है। आईपीएल 2024 में चोटिल होने की वजह से सीजन के बीच ही बाहर होने वाले कंगारू टीम के कप्तान मिचेल मार्श की फिटनेस पर अब टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने बड़ा अपडेट दिया है, जिसमें उन्होंने बताया कि मार्श पूरी तरह से फिट तो हो गए हैं, लेकिन अभी वह गेंदबाजी करने के लिए तैयार नहीं हैं, ऐसे में ये ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टूर्नामेंट शुरू होने से पहले एक बड़ा झटका भी माना जा रहा है।

पहले मैच में मार्श का गेंदबाजी करना नामुमकिन

मिचेल मार्श आईपीएल के 17वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स टीम का हिस्सा थे, जिसमें वह सिर्फ 4 मैचों में ही खेल सके थे। इसके बाद हैम्सट्रिंग में लगी चोट की वजह से उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने वापस बुला लिया था, ताकि वह टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले पूरी तरह फिट हो सके। वेस्टइंडीज के खिलाफ अभ्यास मैच में भी मार्श सिर्फ 4 रन ही बना सके। वहीं उनकी फिटनेस को लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के हेड कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ने कहा कि मिचेल मार्श की फिटनेस जिस तरह की होनी चाहिए प्रैक्टिस मैचों के दौरान बिल्कुल वैसी ही थी। वह मैदान पर काफी अच्छी तरह से दौड़ रहे थे और उनका आत्मविश्वास भी पहले से काफी अब बेहतर है। वह टूर्नामेंट में टीम के पहले मैच में खेलने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं जो ओमान के खिलाफ 5 जून को होगा, हालांकि मार्श इस मैच में गेंदबाजी तो नहीं करेंगे।

चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलने उतरेंगे मार्श

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जब साल 2021 में टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अपने नाम किया था तो उसमें मिचेल मार्श ने काफी अहम भूमिका निभाई थी। मार्श ने इस वर्ल्ड कप में 5 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए 61.66 के औसत से 185 रन बनाए थे तो वहीं फाइनल मुकाबले में उनके बल्ले से नाबाद 77 रनों की अहम पारी भी देखने को मिली थी। मार्श अपने इंटरनेशनल करियर में चौथी बार टी20 वर्ल्ड कप में खेलते हुए दिखाई देंगे। अब मार्श ने इस मेगा इवेंट में कुल 12 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 11 पारियों में 35.66 के औसत से 321 रन बनाए हैं और इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली है।