IND vs AUS: मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग-डे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का यह निर्णायक मुकाबला होगा। पहले मैच में भारत की जीत और दूसरे में ऑस्ट्रेलिया की वापसी के बाद सीरीज 1-1 से बराबर है, जबकि तीसरा मैच ड्रॉ पर खत्म हुआ था। ऐसे में चौथे टेस्ट में दोनों टीमों के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिलेगी।
ट्रेविस हेड की वापसी से मिली राहत
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने मैच से एक दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि टीम में दो बड़े बदलाव किए गए हैं। उन्होंने यह भी साफ किया कि स्टार बल्लेबाज ट्रेविस हेड फिटनेस टेस्ट पास कर मैच खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हेड ने अब तक इस सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन किया है और 5 पारियों में 81.80 के औसत से 409 रन बनाए हैं। गाबा में खेले गए पिछले टेस्ट के बाद उनकी फिटनेस पर सवाल खड़े हुए थे, लेकिन समय रहते उन्होंने वापसी कर टीम को राहत दी है।
कोंस्टास करेंगे डेब्यू, बोलैंड की टीम में वापसी
प्लेइंग 11 में सबसे बड़ा बदलाव ओपनिंग बल्लेबाज नाथन मैक्सविनी को लेकर हुआ है। मैक्सविनी पहले तीन मैचों में बल्ले से कुछ खास योगदान नहीं दे सके, जिसके चलते उन्हें टीम से बाहर कर 19 साल के सैम कोंस्टास को डेब्यू का मौका दिया गया है। इसके अलावा तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड, जो चोट के चलते सीरीज से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह स्कॉट बोलैंड की टीम में वापसी हुई है। बोलैंड के पास घरेलू मैदान पर खेलने का अनुभव है, जिससे ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलेगी।
ऑस्ट्रेलिया की घोषित प्लेइंग 11
भारत के खिलाफ बॉक्सिंग-डे टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम कुछ इस प्रकार है:
- उस्मान ख्वाजा
- सैम कोंस्टास
- मार्नश लाबुशेन
- स्टीव स्मिथ
- ट्रेविस हेड
- मिचेल मार्श
- एलेक्स कैरी (विकेटकीपर)
- पैट कमिंस (कप्तान)
- मिचेल स्टार्क
- नाथन लियोन
- स्कॉट बोलैंड
सीरीज का निर्णायक मुकाबला
मेलबर्न टेस्ट पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं। भारत जहां सीरीज जीतने के इरादे से उतरेगा, वहीं ऑस्ट्रेलिया अपने घरेलू मैदान पर ट्रॉफी पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगा। दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है।