Sunil Bharti Mittal:एयरटेल ने बदली भारती मित्तल की कहानी, देखते रह गए टाटा-अंबानी

11:51 AM Sep 01, 2024 | zoomnews.in

Sunil Bharti Mittal​: बीते हफ्ते शेयर बाजार में सुनील भारती मित्तल की टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने सबसे शानदार प्रदर्शन किया, जिससे कंपनी का मार्केट कैप पहली बार 9 लाख करोड़ रुपए पार कर गया। एयरटेल और इंफोसिस दोनों ने बड़ी कमाई की, जबकि टीसीएस और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मार्केट कैप में भी वृद्धि देखी गई। बीएसई सेंसेक्स में भी 1.57% की तेजी आई, जिससे यह 82,365.77 अंक पर बंद हुआ।

इस दौरान, एयरटेल का मार्केट कैप 47,194.86 करोड़ रुपए बढ़कर 9,04,587.12 करोड़ रुपए हो गया। इंफोसिस की वैल्यूएशन 33,611.37 करोड़ रुपए बढ़कर 8,06,880.50 करोड़ रुपए हो गई। टीसीएस का मार्केट कैप 31,784.90 करोड़ रुपए बढ़कर 16,46,899.17 करोड़ रुपए तक पहुंच गया।

आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 18,734.30 करोड़ रुपए बढ़कर 8,66,374.41 करोड़ रुपए हो गया, जबकि रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप 13,396.42 करोड़ रुपए बढ़कर 20,43,107.10 करोड़ रुपए पर पहुंच गया। एचडीएफसी बैंक, एलआईसी, और भारतीय स्टेट बैंक के मार्केट कैप में भी बढ़ोतरी हुई।

हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी के मार्केट कैप में कमी आई। हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 8,411.54 करोड़ रुपए घटकर 6,52,739.95 करोड़ रुपए और आईटीसी का एमकैप 4,776.48 करोड़ रुपए घटकर 6,27,587.76 करोड़ रुपए हो गया।

बीते हफ्ते ये रही टॉप 10 कंपनियों की स्थिति

  • देश की बड़ी टेलीकॉम कंपनियों में से एक भारती एयरटेल का बाजार मूल्यांकन 47,194.86 करोड़ रुपए बढ़कर 9,04,587.12 करोड़ रुपए हो गया.
  • इंफोसिस के मार्केट कैप में 33,611.37 करोड़ रुपए का इजाफा देखने को मिला जिसके बाद कंपनी का वैल्यूएशन 8,06,880.50 करोड़ रुपए हो गया.
  • देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का वैल्यूएशन 31,784.9 करोड़ रुपए बढ़कर 16,46,899.17 करोड़ रुपए हो गया.
  • देश की दूसरी सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर आईसीआईसीआई बैंक का मार्केट कैप 18,734.3 करोड़ रुपए बढ़कर 8,66,374.41 करोड़ रुपए हो गया.
  • देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का मार्केट कैप (एमकैप) 13,396.42 करोड़ रुपए बढ़कर 20,43,107.10 करोड़ रुपए पर आ गया है.
  • देश का सबसे बड़ा प्राइवेट लेंडर एचडीएफसी बैंक का बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 5,600.24 करोड़ रुपए बढ़कर 12,44,206.43 करोड़ रुपए हो गया.
  • देश की सबसे बड़ी सरकारी इंश्योरेंस कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसीआई) का मूल्यांकन 2,340.25 करोड़ रुपए बढ़कर 6,73,390.88 करोड़ रुपए हो गया.
  • दूसरी ओर देश की सबसे बड़ा सरकारी लेंडर भारतीय स्टेट बैंक का मूल्यांकन 356.98 करोड़ रुपए बढ़कर 7,27,935.97 करोड़ रुपए हो गया.
  • वहीं दूसरी ओर देश की सबसे बड़ी एफएमसीजी कंपनी हिंदुस्तान यूनिलीवर का एमकैप 8,411.54 करोड़ रुपए घटकर 6,52,739.95 करोड़ रुपए हो गया है.
  • वहीं दूसरी ओर देश की बड़ी एफएमसीजी कंपनियों में से एक आईटीसी का एमकैप 4,776.48 करोड़ रुपए घटकर 6,27,587.76 करोड़ रुपए रह गया.