Apple Stores in India:दिल्ली-मुंबई के बाद अब खुलेंगे 4 नए ऐपल स्टोर- इन शहरो का नाम लिस्ट में

01:44 PM Oct 04, 2024 | zoomnews.in

Apple Stores in India: Apple ने लोगों में iPhone की दीवानगी को देखते हुए दिल्ली और मुंबई में ऐपल स्टोर्स को खोला था और अब कंपनी धीरे-धीरे बाकी शहरों में भी स्टोर्स को खोलने की तैयारी में है. इसी के साथ कंपनी ने इस बात का भी ऐलान कर दिया है कि कंपनी जल्द Made in India iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max को भी पेश करने वाली है.

याद दिला दें कि पिछले साल अप्रैल में कंपनी ने मुंबई और दिल्ली में स्टोर्स को ओपन किया था. कंपनी के नए स्टोर्स के डेवलपमेंट के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों का कहना है कि कंपनी अगले साल यानी 2025 में चार नए स्टोर्स को ओपन कर सकती है.

Apple Stores in India: इन शहरों में खुलेंगे स्टोर्स

दिल्ली और मुंबई में तो ऐपल ने पहले ही लोगों की सुविधा के लिए स्टोर्स को ओपन किया था लेकिन अब कंपनी ने इस बात की घोषणा की है कि बेंगलुरु, पुणे, मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में भी नए ऐपल स्टोर्स को जल्द खोला जाएगा.

एप्पल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि हम नए ऐपल स्टोर्स के निर्माण को लेकर खुश हैं क्योंकि हम दिल्ली और मुंबई के बाद अब भारत के अन्य शहरों में और भी ज्यादा स्टोर खोलने की योजना बना रहे हैं. हम भारत में ग्राहकों के जुनून से प्रेरित हैं.

2017 में एपल ने भारत में आईफोन की मैन्युफैक्चरिंग को शुरू किया था. भारत में मैन्युफैक्चर होने वाले iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max जल्द ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगे. इसके अलावा कंपनी इन मॉडल्स को चुनिंदा देशों में एक्सपोर्ट भी करने की भी प्लानिंग कर रही है. सूत्रों के मुताबिक, आईफोन 16 सीरीज में आने वाले आईफोन 16 प्रो और आईफोन 16 प्रो मैक्स केमेड-इन-इंडिया मॉडल्स की सप्लाई अक्टूबर से शुरू होने की उम्मीद है.

भारत में iPhone 16 Pro के 128GB, 256GB, 512GB और 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1,19,900 रुपये, 1,29,990 रुपये, 1,49,900 रुपये और 1,69,900 रुपये है. वहीं, दूसरी तरफ भारत में iPhone 16 Pro Max के 256GB, 512GB और 1TB वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1,44,900 रुपये, 1,64,900 रुपये और 1,84,900 रुपये है.