+

आज की ताजा खबर LIVE:संसद में घुसपैठ के आरोपी के मां-बाप घर में कैद

पूरा परिवार इस घटना के बाद से घर में कैद है। कोई गेट भी खटखटाता है तो खिड़की से पहले झांक कर देखते हैं बाहर कौन आया है। अंजान शख्स चला जाए तो अंदर से ही जवाब देकर खुद को घर में बंद कर लेते हैं।

मैं अपने बेटे के बारे में क्या बात करूं…किसे क्या-क्या जवाब दूं। हमें तो कहीं का नहीं छोड़ा। मैं तो मामूली आदमी हूं…मजदूरी करता हूं। सुबह घर से निकलता हूं और शाम को लौटता हूं।


कभी काम मिल भी जाता है तो कभी नहीं भी मिलता। घर में तीन बेटे हैं, पत्नी है। मजदूरी से जो कुछ मिलता था, उससे काम चल ही रहा था, उसे पता नहीं क्या सूझी। इतना बड़ा कांड कर दिया। अब तो हर आदमी हमें शक की नजर से देखता है, उनके सवालों के जवाब देता-देता थक गया हूं।


ये दर्द है संसद में घुसपैठ मामले में मास्टरमाइंड ललित की मदद करने वाले आरोपी महेश कुमावत (28) के पिता रूपनारायण कुमावत (50) का। महेश इस वक्त दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में है। जब से महेश का नाम इस मामले में आया है तब से पिता रूपनारायण काम पर नहीं जा पा रहे हैं। दिनभर मजदूरी कर पत्थर तोड़ने वाले रूपनारायण कभी नहीं थके, लेकिन बेटे की हकीकत सामने आने के बाद टूट से गए।


पूरा परिवार इस घटना के बाद से घर में कैद है। कोई गेट भी खटखटाता है तो खिड़की से पहले झांक कर देखते हैं बाहर कौन आया है। अंजान शख्स चला जाए तो अंदर से ही जवाब देकर खुद को घर में बंद कर लेते हैं।

facebook twitter