IND vs AUS: गाबा में खेले जा रहे भारत और ऑस्ट्रेलिया के तीसरे टेस्ट मुकाबले का रोमांच चरम पर है। 18 दिसंबर को क्या होगा, यह कहना कठिन है, लेकिन मैच की स्थिति बेहद दिलचस्प हो चुकी है। भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज इस मैच में अब तक कोई बड़ा योगदान नहीं दे पाए, लेकिन केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की अर्धशतकीय पारियों ने टीम को एक बार फिर मुकाबले में बनाए रखा है। इसके बाद जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की छोटी मगर अहम पारियों ने मैच में रोमांच को बढ़ा दिया। इनकी बदौलत ही टीम इंडिया फॉलोऑन से बच पाई, वरना मैच का रूख पूरी तरह से बदल सकता था।
तीसरा टेस्ट: ड्रॉ की ओर बढ़ता मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस वक्त टेस्ट सीरीज 1-1 की बराबरी पर है। पहला मैच भारत ने बड़े अंतर से जीता था, जबकि दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया ने जोरदार वापसी की। तीसरे टेस्ट का चौथा दिन खत्म होने तक बारिश के चलते खेल में काफी रुकावट आई है। इससे मैच का परिणाम निकल पाना काफी मुश्किल नजर आ रहा है। दोनों टीमें अपनी-अपनी पहली पारियां पूरी करने में ही जुटी हैं। ऐसे में आखिरी दिन के खेल से किसी नतीजे की उम्मीद करना बेमानी है।
WTC फाइनल के समीकरण: भारत के लिए क्या होगा जरूरी?
अगर यह टेस्ट ड्रॉ होता है, तो टीम इंडिया के सामने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल में पहुंचने के लिए चौथे और पांचवें टेस्ट मैच को जीतना अनिवार्य हो जाएगा। अगर टीम इंडिया बाकी के दो मैच जीत लेती है, तो बिना किसी और टीम पर निर्भर हुए वह WTC फाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेगी।
हालांकि, अगर भारत एक मैच जीतता है और एक मैच हारता है, तो सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म होगी। इस स्थिति में भारत की राह मुश्किल हो जाएगी और उसे दूसरी टीमों के नतीजों पर निर्भर रहना पड़ेगा।
हारने की सूरत में फाइनल की उम्मीदें
अगर भारत सीरीज ड्रॉ या हार जाता है, तो WTC फाइनल की उम्मीदें श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाली आगामी टेस्ट सीरीज पर टिक जाएंगी। ऑस्ट्रेलिया को इस सीरीज के लिए श्रीलंका का दौरा करना है। भारत को उम्मीद करनी होगी कि श्रीलंका ऑस्ट्रेलिया को मात दे।
आखिरी मौके का फायदा उठाने की जरूरत
यह भारत के लिए WTC की आखिरी सीरीज है। यानि टीम इंडिया के पास दो और मैच बाकी हैं, जबकि ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंका के खिलाफ खेलने का मौका मिलेगा। टीम इंडिया के पास अपनी किस्मत खुद लिखने का मौका है। अगर वे बचे हुए दोनों मैच जीत लेते हैं, तो WTC फाइनल में उनकी जगह सुनिश्चित हो जाएगी।
गाबा टेस्ट का रोमांच चाहे जिस ओर भी मुड़ जाए, भारत के लिए आगे का सफर बेहद चुनौतीपूर्ण और रोमांचक होने वाला है। अब देखना यह है कि टीम इंडिया आने वाले मैचों में किस रणनीति के साथ उतरती है और WTC फाइनल की राह पर खुद को कैसे स्थापित करती है।