+

आज की ताजा खबर LIVE:Champions Trophy 2025 से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को झटका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले दक्षिण अफ्रीका को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, उनकी टीम का प्रमुख तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया पीठ की चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं।
15 Jan 2025 10:01 PM
Champions Trophy 2025 से पहले साउथ अफ्रीकी टीम को झटका

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले दक्षिण अफ्रीका को तगड़ा झटका लगा है। दरअसल, उनकी टीम का प्रमुख तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया पीठ की चोट के चलते टीम से बाहर हो गए हैं।


15 Jan 2025 09:59 PM
भजनलाल सरकार ने सीकर को फिर दिया झटका

राजस्थान में पुलिस प्रशासन को बेहतर और अधिक संगठित बनाने के उद्देश्य से पाली, बांसवाड़ा और सीकर पुलिस रेंज को खत्म कर दिया गया है। अब प्रदेश में कुल सात पुलिस रेंज होंगी। इन रेंजों का पुनर्गठन किया गया है, जिसके तहत जयपुर और जोधपुर पुलिस रेंज सबसे बड़े रेंज बन गए हैं, जहां आठ-आठ जिले शामिल होंगे। गृह विभाग की ओर से जारी अधिसूचना में इस बदलाव को लागू किया गया है।

नई रेंज का पुनर्गठन

अजमेर रेंज शामिल जिले: अजमेर, भीलवाड़ा, टोंक, ब्यावर, नागौर और डीडवाना-कुचामन।

भरतपुर रेंज शामिल जिले: भरतपुर, धौलपुर, करौली, डीग और सवाई माधोपुर।

बीकानेर रेंज शामिल जिले: बीकानेर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ और चूरू।

उदयपुर रेंज शामिल जिले: उदयपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, प्रतापगढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और सलूंबर।

जयपुर रेंज शामिल जिले: जयपुर ग्रामीण, कोटपूतली-बहरोड़, दौसा, अलवर, खैरथल-तिजारा, भिवाड़ी, झुंझुनू और सीकर।

जोधपुर रेंज शामिल जिले: जोधपुर ग्रामीण, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, पाली, सिरोही और जालोर।

कोटा रेंज शामिल जिले: कोटा शहर, कोटा ग्रामीण, बूंदी, बारां और झालावाड़।


15 Jan 2025 09:57 PM
राजस्थान में कुरजां पक्षियों में मिला बर्ड फ्लू संक्रमण

जैसलमेर में पिछले दिनों मृत मिले कुरजां पक्षियों (डेमोइसेल क्रेन) की मौत बर्ड फ्लू से हुई है। भोपाल लैब से बुधवार को आई जांच रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। जांच रिपोर्ट में कुरजां पक्षियों की मौत का कारण बर्ड फ्लू बताया गया है। लैब से आई रिपोर्ट के बाद प्रशासन अलर्ट मोड पर है।

जैसलमेर जिला प्रशासन ने देगराय ओरण इलाके के लुणेरी तालाब क्षेत्र को इंफेक्टेड हॉटस्पॉट एरिया घोषित कर दिया है। संक्रमण को रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाए जा रहे हैं। 


15 Jan 2025 07:17 PM
जयपुर में 400 से ज्यादा फिल्म एक्टर, डायरेक्टर-प्रोड्यूसर आएंगे

जयपुर इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (JIFF) 2025 की शुरुआत शुक्रवार शाम 4:30 बजे राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर (RIC) पर होगी। इस साल फेस्टिवल की सबसे खास बात इसका संगीतमय रेड कार्पेट उद्घाटन समारोह है, जिसमें देश-विदेश के 400 से अधिक फिल्म निर्माताओं, निर्देशकों, अभिनेताओं, निर्माताओं और फिल्म उद्योग के अन्य दिग्गज शामिल होंगे।


रेड कार्पेट आयोजन शाम 4:30 से 5 बजे तक चलेगा, जिसके तुरंत बाद उद्घाटन समारोह और पुरस्कार वितरण शुरू होगा। इस साल 48 देशों की नामांकित 240 फिल्मों में से 75 उत्कृष्ट फिल्मों को 98 पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। खास बात यह है कि यह पुरस्कार समारोह JIFF के पहले दिन ही आयोजित होगा। रेड कार्पेट और उद्घाटन समारोह में विभिन्न सांस्कृतिक और संगीत प्रस्तुतियां दर्शकों का मन मोह लेंगी।


15 Jan 2025 06:57 PM
जयपुर में कल 8वीं क्लास तक के बच्चों की छुट्‌टी

जयपुर में तेज सर्दी को देखते हुए जयपुर कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र सोनी ने छोटे बच्चों के स्कूलों की छुट्‌टी घोषित की है। वहीं, बड़े बच्चों के स्कूल टाइमिंग में बदलाव किया है। ये आदेश केवल 16 जनवरी के लिए लागू है।


कलेक्टर से जारी निर्देश के मुताबिक शीतलहर को देखते हुए क्लास 1 से 8वीं तक के बच्चों का 16 जनवरी को अवकाश रहेगा। वहीं, कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के स्कूल का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 3 तक रहेगा। अभी स्कूलों में कक्षा 9 से 12वीं तक के बच्चों के लिए टाइमिंग सुबह 8 से दोपहर 2 बजे तक की है। ये आदेश जिले के सभी सरकारी और गैर राजकीय स्कूलों के लिए मान्य होंगे।


15 Jan 2025 05:30 PM
श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद मामला में सुनवाई मार्च तक टली

मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई मार्च के पहले सप्ताह तक टाल दी है. कोर्ट ने कहा कि मामले की गंभीरता और जटिलता को देखते हुए पर्याप्त समय की जरूरत है. सुप्रीम कोर्ट ने दोनों पक्षों को आश्वस्त किया कि सुनवाई के लिए उचित समय दिया जाएगा. इस फैसले के बाद मामले में अगले चरण की कार्रवाई मार्च में शुरू होगी.


15 Jan 2025 05:25 PM
थप्पड़कांड में नरेश मीणा को नहीं मिली जमानत

देवली-उनियारा उपचुनाव में एसडीएम को थप्पड़ मारने वाले नरेश मीणा को बुधवार को भी जमानत नहीं मिली। मीणा को थप्पड़ मारने के बाद समरावता में हुई हिंसा के मामले में गिरफ्तार किया गया था।


हाईकोर्ट ने नरेश मीणा की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए पुलिस से केस डायरी मंगवाई है। अब इस मामले में एक सप्ताह बाद सुनवाई की जाएगी। दरअसल, हाईकोर्ट में आज समरावता गांव में हुई हिंसा के मामले में नरेश मीणा की ओर से जमानत याचिका लगाई गई थी।


बता दें कि अगर इस केस में नरेश मीणा को जमानत मिल जाती, वह फिर भी जेल से बाहर नहीं आ पाते। एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में भी नरेश को जमानत करानी है।


नरेश मीणा की ओर से दोनों मामलों में जमानत याचिका पेश की गई थी। आज एक ही मामले में सुनवाई की गई।एसडीएम को थप्पड़ मारने के मामले में लगी दूसरी जमानत याचिका पर गुरुवार को सुनवाई की संभावना है।


15 Jan 2025 02:00 PM
साउथ अफ्रीका में सोने की खान में 100 मजदूरों की मौत, 500 अब भी फंसे

Gold Mine : दक्षिण अफ्रीका में उत्तर पश्चिमी प्रांत की बंद पड़ी सोने की खान बफेल्सफोंटेन में अवैध रूप से खनन के लिए घुसे करीब 100 मजदूरों ने भूख-प्यास से तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया। अब तक 18 शव निकाले जा चुके हैं, जबकि 26 को जिंदा बचा लिया गया। ये मजदूर महीनों से वहां (Gold Mine) फंसे थे। खान में अभी 500 से ज्यादा मजदूर बताए गए हैं। रेस्क्यू किए गए मजदूरों के पास से एक सेलफोन मिला, जिसमें 2 वीडियो थे। इन वीडियो में एक अंधेरी सुरंग में दर्जनों शव पॉलीथीन में लिपटे हुए दिखाई दे रहे हैं। रेस्क्यू टीम पहले जिंदा बचे लोगों को निकालने का प्रयास कर रही है। ये खदान करीब तीन किमी गहरी बताई जा रही है। पुलिस प्रवक्ता ब्रिगेडियर सेबाटा मोकगवाबोन ने कहा, अभी मृतकों की पुष्टि कर रहे हैं। उम्मीद है कि बचे हुए खनिकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जाएगा। बफेल्सफोंटेन दक्षिण अफ्रीका की सबसे गहरी खदानों में से एक है।


15 Jan 2025 01:59 PM
आज सोने-चांदी के दाम में तेजी

सोने-चांदी की कीमतों में आज यानी 15 जनवरी को बढ़त है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 241 रुपए बढ़कर 78,269 रुपए पर पहुंच गया है। इससे पहले सोने का दाम 78,028 रुपए प्रति दस ग्राम था।


वहीं, एक किलो चांदी की कीमत 178 रुपए बढ़कर 88,908 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले ये 88,730 रुपए प्रति किलो पर थी। सोने ने पिछले साल 30 अक्टूबर को 79,681 प्रति 10 ग्राम का ऑल टाइम हाई बनाया था। वहीं, चांदी 23 अक्टूबर 2024 को 99,151 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई थी।


15 Jan 2025 01:28 PM
IAS पूजा खेडकर को सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत, गिरफ्तारी पर लगी रोक

बर्खास्त IAS पूजा खेडकर को SC से राहत मिली. सुप्रीम कोर्ट ने पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक लगा दी है. अगली सुनवाई तक पूजा खेडकर की गिरफ्तारी पर रोक रहेगी.सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को नोटिस भेजा.सुप्रीम कोर्ट ने नोटिस का 14 फरवरी तक जवाब मांगा है. फेक सर्टिफिकेट केस में पूजा खेडकर पर गिरफ्तारी की तलवार लटकी हूई थी.


15 Jan 2025 12:32 PM
समुद्री विरासत का बड़ा दिन-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीन वॉरशिप INS सूरत (डिस्ट्रॉयर), INS नीलगिरि (स्टेल्थ फ्रिगेट) और INS वाघशीर (सबमरीन) को राष्ट्र को समर्पित किए. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज भारत की समुद्री विरासत नेवी के गौरवशाली इतिहास और आत्मनिर्भर भारत अभियान के लिए भी बहुत बड़ा दिन है.


उन्होंने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने नौसेना को नया सामर्थ्य और विजन दिया था. आज उनकी इस पावन धरती पर 21वीं सदी की नेवी को सशक्त करने की तरफ हम एक बड़ा कदम उठा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि तीनों युद्धपोत मेड इन इंडिया हैं.


15 Jan 2025 11:16 AM
दिल्ली में कांग्रेस के नए मुख्यालय का हुआ उद्घाटन

15 जनवरी को कांग्रेस ने अपने नए मुख्यालय का उद्घाटन कर दिया है. सोनिया गांधी ने मुख्यालय का उद्घाटन किया. इस कार्यालय का नाम 'इंदिरा भवन' है. लेकिन कार्यालय के बाहर ही कुछ कार्यकर्ताओं ने सरदार मनमोहन सिंह भवन' के पोस्टर लगा दिए, जिसने इस कार्यालय के नाम को लेकर एक नया विवाद छेड़ दिया


15 Jan 2025 10:02 AM
चुनाव से पहले केजरीवाल और मनीष सिसोदिया की बढ़ गईं मुश्किलें

दिल्ली चुनाव से आम आदमी पार्टी की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. गृह मंत्रालय ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के खिलाफ भी मुकदमा चलाने की परमिशन दे दी है. नवंबर 2024 के एक आदेश में सुप्रीम ने ईडी से कहा कि की किसी भी पब्लिक सर्वेंट के खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए अथॉरिटी से परमिशन लेनी होगी.


15 Jan 2025 08:34 AM
REET-2024 में आज रात 12 बजे तक कर सकेंगे अप्लाई

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से आयोजित की जाने वाली राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 के तहत आज बुधवार रात 12 बजे तक आवेदन किए जा सकेंगे। इसके पश्चात लिंक बंद कर दिया जाएगा। बोर्ड को मंगलवार शाम तक 12 लाख 29 हजार आवेदन मिले हैं। बोर्ड ने कैंडिडेट्स से अपील की है कि वे पूरी तरह जांच परख कर समय रहते आवेदन करें। एग्जाम 27 फरवरी को होगा।


15 Jan 2025 08:33 AM
11 साल 4 महीने बाद आसाराम बाहर आया

राजस्थान हाईकोर्ट से रेप के मामले में अंतरिम जमानत मिलने के बाद मंगलवार (14 जनवरी) की देर रात आसाराम भगत की कोठी (जोधपुर) स्थित आरोग्यम हॉस्पिटल से निकलकर पाल गांव (जोधपुर) स्थित अपने आश्रम पहुंचा।


इस दौरान अस्पताल के बाहर उसके समर्थकों की भीड़ जुट गई। समर्थकों ने आसाराम को माला पहनाई। रात करीब 10:30 आसाराम अपने आश्रम पहुंचा। यहां भी सेवादारों ने आतिशबाजी करके आसाराम का स्वागत किया। रात 11 बजे आसाराम एकांतवास पर चला गया।


15 Jan 2025 08:32 AM
डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी बराक ओबामा की पत्नी मिशेल

डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा शामिल नहीं होंगी. ओबामा के ऑफिस ने एक बयान में कहा कि पूर्व प्रथम महिला मिशेल ओबामा शपथ ग्रहण समारोह में शामिल नहीं होंगी. इस कार्यक्रम में पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा, विलियम क्लिंटन और बुश ट्रंप के शपथ ग्रहण में शामिल होंगे.


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर मुंबई के नौसेना डॉकयार्ड में नौसेना के तीन अग्रणी युद्धपोतों आईएनएस सूरत, आईएनएस नीलगिरी और आईएनएस वाघशीर को राष्ट्र को समर्पित करेंगे. इसके बाद दोपहर करीब 3:30 बजे वे नवी मुंबई के खारघर में इस्कॉन मंदिर का उद्घाटन करेंगे. सुप्रीम कोर्ट में मथुरा कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह विवाद से जुड़ी एक याचिका पर सुनवाई होगी. पिछले साल 29 नवंबर को सीजेआई की अगुवाई वाली पीठ ने मस्जिद प्रबंधन समिति की याचिका पर सुनवाई के लिए सहमति जताई थी. वहीं, हिन्दु पक्ष के वकील का कहना है कि यह सुनवाई योग्य नहीं है. वरिष्ठ कांग्रेस नेता जयराम रमेश की उस याचिका पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई करेगा, जिसमें 1961 के चुनाव नियमों में संशोधन को चुनौती दी गई है. इस संशोधन के जरिये सीसीटीवी फुटेज जैसी चुनाव सामग्री तक सार्वजनिक पहुंच को प्रतिबंधित कर दिया गया है, जब तक कि इसे चुनाव आयोग द्वारा स्पष्ट रूप से सूचीबद्ध न किया गया हो