IND vs AFG:रोहित और विराट के लिए अफगानिस्तान के लेफ्ट आर्म गेंदबाज बनेंगे चुनौती?

09:48 AM Jun 20, 2024 | zoomnews.in

IND vs AFG: भारतीय टीम टी20 वर्ल्ड कप में गुरुवार 20 जून को अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 कैंपेन की शुरुआत करेगी. इस दौरान अफगानिस्तान के लेफ्ट आर्म गेंदबाज सेमीफाइनल की राह का पहला कांटा साबित हो सकते हैं. लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी और लेफ्ट आर्म स्पिनर नूर अहमद रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. भारत के दोनों ओपनर लेफ्ट आर्म गेंदबाजी के खिलाफ अक्सर संघर्ष करते रहे हैं और इस मुकाबले में भी ये उनके लिए एक बड़ा चैलेंज हो सकता है.

फजलहक फारूकी और नूर अहमद बड़ा खतरा

रोहित शर्मा सबसे खतरनाक ओपनर में से एक हैं लेकिन लेफ्ट आर्म पेसर के खिलाफ उन्होंने हमेशा संघर्ष किया है. इस टी20 वर्ल्ड कप में उन्होंने तीन मैचों में बल्लेबाजी की है, जिसमें एक बार रिटायर्ड हर्ट और दो बार आउट हुए हैं. दोनों ही बार उनका विकेट लेफ्ट आर्म पेसर ने लिया है. पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें शाहीन अफरीदी ने आउट किया था, वहीं अमेरिका के खिलाफ सौरभ नेत्रवलकर ने उन्हें पावरप्ले में बाहर का रास्ता दिखा दिया था. विराट कोहली भी अक्सर लेफ्ट आर्म गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष करते हैं. अमेरिका के लेफ्ट आर्म पेसर सौरभ नेत्रवलकर उन्हें इस टूर्नामेंट में आउट कर चुके हैं. ऐसे में अफगानिस्तान के लेफ्ट आर्म तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी दोनों बल्लेबाजों के लिए पावरप्ले में खतरा हो सकते हैं.

फारूकी इस टूर्नामेंट में खतरनाक फॉर्म में दिखे हैं. पावरप्ले में उन्होंने स्विंग होकर अंदर आती गेंदों से बल्लेबाजों को बहुत परेशान किया है. उन्होंने अभी तक 4 मुकाबलों में 12 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही वो टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 12 में 9 विकेट पावरप्ले में ही लिया है. फारूकी के अलावा नूर अहमद टीम इंडिया के लिए परेशानी के सबब बन सकते हैं. कोहली लेफ्ट आर्म स्पिनर के खिलाफ रन बनाने में असफल रहे हैं. इसके अलावा उन्हें आईपीएल में गुजरात जायंट्स के लिए खेलने वाले नूर अहमद ने हमेशा परेशान किया है.

राशिद खान का जवाब सूर्या और शिवम दुबे

भारत के लिए राहत की बात यही है कि अफगानिस्तान के कप्तान और सबसे सफल गेंदबाजों में शामिल राशिद खान का जवाब भारत के पास मौजूद है. सूर्यकुमार यादव और शिवम दुबे ने उन्हें हमेशा डोमिनेट किया है. सूर्या ने उनके खिलाफ 58 गेंदों का सामना किया है, जिसमें वो एक बार भी आउट नहीं हुए और 148 की स्ट्राइक रेट से 86 रन बनाए हैं. वहीं स्पिनर्स को छक्के लगाने के लिए मशहूर शिवम दुबे भी उनके खिलाफ 155 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हैं. इसके अलावा राशिद का पिछले दो साल में टीम इंडिया के खिलाफ टी20 में रिकॉर्ड बेहद खराब रहा है.