Miss World 2024: 28 साल बाद भारत में मिस वर्ल्ड की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. मुंबई के जियो कन्वेंशन सेंटर में धूमधाम से साथ इस कॉन्टेस्ट का फिनाले हुआ. इस खास मौके पर कई सारे सेलेब्स ने शिरकत की और परफॉर्म भी किया. इस साल मुंबई में जन्म लेने वाली सिनी शेट्टी भी इस प्रतियोगिता का हिस्सा थीं. उन्होंने बाकी कंटेस्टेंट्स को टफ फाइट दी लेकिन इसके बाद भी वे मिस वर्ल्ड का खिताब अपने नाम नहीं कर सकीं. अपने होमटाउन में ही कॉन्टेस्ट के इतना करीब आने के बाद भी हार जाना उनके लिए दुखद तो रहा लेकिन उन्होंने अपनी खूबसूरती, हाजिर जवाबी और कॉन्फिडेंस के साथ सभी को इंप्रेस भी किया. आइये जानते हैं कि सिनी से क्या सवाल पूछा गया.
सिनी शेट्टी इस प्रतियोगिता में 117 अलग-अलग देशों के साथ कॉम्पिटीट कर रही थीं. इस खास मौके पर मॉडल ने कॉन्टेस्ट में अपनी तरफ से पूरा जोर लगाया और वे टॉप 8 कंटेस्टेंट्स की लिस्ट में शामिल हो गईं. इस दौरान शो के होस्ट ने उनसे सवाल पूछा जिसका सिनी ने पूरे आत्मविश्वास के साथ जवाब दिया और सभी को इंप्रेस कर दिया.
क्या था सवाल?
क्या आप कुछ ऐसे सुझाव दें जिनकी मदद से सोशल मीडिया के जरिए महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जा सके?
इसका जवाब देते हुए सिनी ने कहा- आज सोशल मीडिया बहुत पावरफुल है. सोशल मीडिया के जरिए बदलाव और जागरुकता फैलाने का नाम किया जा सकता है. इसमें जेन Z की सहायता ली जा सकती है और मैं खुद जेन Z का हिस्सा हूं. आज सोशल मीडिया के जरिए जागरुकता फैलाकर महिलाओं को बढ़ावा दिया जा सकता है. मैं इस क्रम में एक रोशनी, एक जरिया और एक बदलाव की ताकत बनना चाहती हूं.
सिनी की बात करें तो मुंबई से ताल्लुक रखती हैं और उनकी फैमिली साउथ से बिलॉन्ग करती है. वे एक ट्रेंन्ड भरतनाट्यम् डांसर हैं. वे सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 400 हजार के करीब फॉलोअर्स हैं.