logo

CSK vs RCB:ऋतुराज गायकवाड़ RCB से मिली हार के बाद ये क्या बोल गए? मच गया बवाल

09:15 AM Mar 29, 2025 | zoomnews.in

CSK vs RCB: आईपीएल 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की थी, लेकिन दूसरे मुकाबले में उसे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा। यह हार CSK के लिए इसलिए भी खास रही क्योंकि उन्हें अपने घरेलू मैदान पर 17 साल बाद RCB के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी। इस हार के बाद CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और वे अपने ही फैंस के निशाने पर आ गए।

ऋतुराज गायकवाड़ के बयान ने क्यों मचाया बवाल?

मैच के बाद ऋतुराज गायकवाड़ ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान टीम की हार पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि हम बड़े अंतर से नहीं हारे और अंत में स्कोर सिर्फ 50 रन का अंतर था।" उनके इस बयान को फैंस ने नकारात्मक रूप में लिया और सोशल मीडिया पर उनकी जमकर आलोचना की। फैंस का मानना था कि एक कप्तान से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं की जाती, खासकर जब टीम का प्रदर्शन औसत रहा हो।

CSK की हार के प्रमुख कारण

गायकवाड़ ने इस हार के लिए खराब फील्डिंग को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा, "मुझे अब भी लगता है कि इस पिच पर 170 रन का स्कोर ठीक था। बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन खराब फील्डिंग की वजह से हमें हार का सामना करना पड़ा। जब आप 170 रन का पीछा कर रहे होते हैं, तो थोड़ा ज्यादा वक्त मिलता है, लेकिन अगर टारगेट 20 रन ज्यादा हो, तो पावरप्ले में अलग तरह से खेलना पड़ता है। आज हम ऐसा नहीं कर पाए।"

उन्होंने यह भी कहा कि पिच धीमी और चिपचिपी हो गई थी, जिससे नई गेंद ठीक से बल्ले पर नहीं आ रही थी। जब आपको पता हो कि लक्ष्य से 20 रन ज्यादा बनाने हैं, तो आप तेजी से खेलना चाहते हैं। लेकिन अंत में हम बड़े अंतर से नहीं हारे, यह सिर्फ 50 रन था। अब हमें गुवाहाटी के लिए लंबी यात्रा करनी है, लेकिन मानसिक रूप से तैयार रहना होगा। हमें यह देखना होगा कि किन चीजों में सुधार किया जा सकता है। सबसे ज्यादा फील्डिंग में सुधार की जरूरत है और हमें इस विभाग में दमदार वापसी करनी होगी।"

मैच का संक्षिप्त विवरण

इस मुकाबले में RCB की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 196 रन बनाए थे। वहीं, CSK की टीम 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 146 रन ही बना सकी और 50 रन से हार गई। CSK की इस हार ने उनके फैंस को निराश कर दिया, जबकि RCB के समर्थकों के लिए यह एक बड़ी जीत साबित हुई।