+

Virat Kohli News:प्रैक्टिस के दौरान विराट करने लगे डांस, किया 100 शतक ठोकने का भी वादा

Virat Kohli News: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया का पहला सुपर 8 मैच अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार को होगा. इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने जमकर प्रैक्टिस की और विराट कोहली ने भी जमकर पसीना बहाया. हालांकि प्रैक्टिस के दौरान वो अचानक नाचने लगे.

Virat Kohli News: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में विराट कोहली का बल्ला अबतक नहीं चला है. वो 3 मैचों में सिर्फ 5 रन ही बना पाए हैं. लेकिन अब सुपर 8 राउंड में उनके बल्ले से रनों की बारिश की उम्मीद जताई जा रही है. टीम इंडिया को सुपर 8 राउंड का पहला मैच गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है और इससे पहले उसके खिलाड़ियों ने नेट्स पर जमकर पसीना बहाया. खासतौर पर विराट कोहली काफी उत्साह में नजर आए और उन्होंने स्लॉग स्वीप, रिवर्स स्वीप और कट-पुल जैसे शॉट्स खेले. लेकिन गजब की बैटिंग प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने डांस भी करना शुरू कर दिया.

विराट प्रैक्टिस के दौरान क्यों नाचने लगे?

विराट कोहली टीम इंडिया के नेट्स पर सभी तरह के गेंदबाजों का सामना कर रहे थे. कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और दूसरे तेज गेंदबाज भी उन्हें अभ्यास करा रहे थे. अर्शदीप सिंह ने भी उन्हें गेंदबाजी की और इस तेज बॉलर ने उन्हें बाउंसर फेंकी. अर्शदीप की बाउंसर पर विराट कोहली ने छक्का लगा दिया और इसके बाद वो डांस करने लगे. विराट कोहली को देखकर साफतौर पर अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस खिलाड़ी पर पिछले तीन मुकाबलों की नाकामी का कोई असर नहीं पड़ा है.

विराट ने किया 100 शतकों का वादा

विराट कोहली जब प्रैक्टिस कर रहे थे तो उससे पहले उनसे मिलने वेस्टइंडीज के महान तेज गेंदबाज वेसले हॉल भी मिलने पहुंचे. बारबाडोस के इस दिग्गज ने उन्हें अपनी किताब गिफ्ट में दी. विराट ने उनके साथ कुछ समय बिताया. वेसले हॉल ने विराट से कहा कि उन्होंने कई महान खिलाड़ियों को बल्लेबाजी करते हुए देखा है और इनमें तुम भी शामिल हो. वेसले हॉल ने कहा कि वो विराट का करियर फॉलो कर रहे हैं. वेसले हॉल ने उन्हें कुछ और शतक लगाकर 100 शतक पूरा करने के लिए कहा. इसपर विराट कोहली ने उन्हें हां में जवाब दिया.

अफगानिस्तान के खिलाफ है विराट का कमाल रिकॉर्ड

विराट कोहली का अफगानिस्तान के खिलाफ धांसू रिकॉर्ड है. वो इस टीम के खिलाफ 4 पारियों में 201 रन बना चुके हैं. उनका बैटिंग एवरेज 67 और स्ट्राइक रेट 170 से ज्यादा का है. बड़ी बात ये है कि विराट कोहली ने इसी टीम के खिलाफ अपना पहला टी20 इंटरनेशनल शतक ठोका था. उम्मीद है कि इस टी20 वर्ल्ड कप में अफगानिस्तान के खिलाफ वो बड़ी पारी खेलते हुए नजर आएं.

facebook twitter