+

US Presidential Election:वेनेजुएला कमला हैरिस की वजह से बर्बाद...ट्रंप ने क्यों दिया ऐसा बयान?

US Presidential Election: रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कमला हैरिस को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि उनकी इस डील के बदले वेनेजुएला के लोगों को कुछ नहीं मिला, वहां हुए चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं थे. वहीं मादुरो ने तेल बेचकर कमाई की और अपने ड्रग डीलर भतीजों

US Presidential Election: अमेरिका में 5 नवंबर को राष्ट्रपति चुनाव के लिए वोट डाले जाने हैं. रिपब्लिकन और डेमोक्रेट्स तेज़ी से अपने प्रचार अभियान को आगे बढ़ा रहे हैं. इसी कड़ी में तीखे बयानों, आरोप-प्रत्यारोप और जुबानी हमलों का दौर भी जारी है. अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप किसी भी मुद्दे को अपने हाथ से जाने नहीं देना चाहते हैं. लिहाज़ा अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में अब एंट्री हो चुकी वेनेजुएला के राजनीतिक संकट की. ट्रंप ने इसके लिए अपनी प्रतिद्वंदी कमला हैरिस को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने ये आरोप लगाते हुए हैरिस के लिए ‘क्रेज़ी’ (पागल) शब्द का इस्तेमाल भी किया है.

वेनेजुएला संकट के लिए कमला हैरिस जिम्मेदार

डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला के मौजूदा संकट के लिए कमला हैरिस को दोषी ठहराते हुए कहा है कि उन्हें राष्ट्रपति निकोलस मादुरो पर लगाए गए तेल प्रतिबंधों को कभी नहीं हटाना चाहिए था. ट्रंप ने कहा कि वेनेजुएला बर्बाद हो चुका है और इसके लोग दिवालिया हो चुके हैं. ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ट्रुथ पर पोस्ट कर लिखा कि इस सबके लिए क्रेजी कमला हैरिस और जो बाइडेन जैसे ख़तरनाक उदारवादी और असफल अमेरिकी राजनेताओं का हाथ है.

कमला हैरिस ने सबसे खराब सौदा किया: ट्रंप

ट्रंप ने कमला हैरिस पर जोरदार हमला करते हुए लिखा है कि हैरिस ने मादुरो के साथ अब तक का सबसे खराब सौदा किया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि वेनेजुएला के लोगों के लिए स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के झूठे वादे के बदले में मादुरो के टॉप मनी लॉन्डरर और उसके 2 ड्रग डीलर भतीजों को रिहा करने के अभियान का नेतृत्व करने में कमला हैरिस ने मदद की. रिपब्लिकन उम्मीदवार ने कमला हैरिस को आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि उनकी इस डील के बदले वेनेजुएला के लोगों को कुछ नहीं मिला, वहां हुए चुनाव स्वतंत्र और निष्पक्ष नहीं थे. वहीं मादुरो ने तेल बेचकर कमाई की और अपने ड्रग डीलर भतीजों और मनी लॉन्ड्रिंग के धंधे से फिर जुड़ गया.

बाइडेन प्रशासन ने दी प्रतिबंध की चेतावनी

बीते रविवार वेनेजुएला में हुए राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर धोखाधड़ी के आरोप लग रहे हैं. निकोलस मादुरो ने चुनाव में जीत का दावा किया, जिससे पूरे देश में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है. बाइडेन प्रशासन ने अपने आधिकारिक बयान में कहा कि चुनावी हेरफेर ने मादुरो के जीत के दावे की सारी विश्वसनीयता छीन ली है. साथ ही अमेरिका ने नए प्रतिबंधों की चेतावनी भी दी है. अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने अपने एक ताज़ा बयान में वेनेजुएला में विपक्षी नेताओं की जीत के दावे का समर्थन किया है.

दरअसल अमेरिका ने पिछले साल अक्टूबर में मादुरो और विपक्षी दलों के बीच हुए समझौते के जवाब में वेनेजुएला के तेल उद्योग पर लगे प्रतिबंधों में ढील दी थी, लेकिन इस साल अप्रैल में अमेरिका ने मादुरो पर अपने वादे से मुकरने का आरोप लगाते हुए प्रतिबंधों को फिर से लागू कर दिया. इसी समझौते को लेकर राष्ट्रपति की रेस में शामिल डोनाल्ड ट्रंप ने कमला हैरिस पर निशाना साधा है, और इस डील के लिए पूरी तरह से उन्हें ही जिम्मेदार बताया है.

facebook twitter