logo

Donald Trump News:सुनीता विलियम्स और विल्मोर बुच के ओवरटाइम के पैसों को लेकर ट्रंप ने कर दिया बड़ा ऐलान

10:12 AM Mar 23, 2025 | zoomnews.in

Donald Trump News: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अंतरिक्ष यात्रियों के ओवरटाइम भुगतान को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि वह स्वयं इसका भुगतान करेंगे। सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, जो मात्र 8 दिन के मिशन पर गए थे, तकनीकी खराबी के कारण 286 दिन अंतरिक्ष में फंसे रहे।

ट्रंप का बयान और एलन मस्क की भूमिका

ओवल ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा कि उन्हें इस विषय की जानकारी नहीं थी, लेकिन अगर जरूरत पड़ी तो वह अपनी जेब से यह राशि देंगे। उन्होंने टेस्ला और स्पेसएक्स के प्रमुख एलन मस्क को भी धन्यवाद दिया, यह स्वीकार करते हुए कि उनके प्रयासों के बिना दोनों अंतरिक्ष यात्री और अधिक समय तक वहां फंसे रह सकते थे।

नासा का वेतन विवाद

रिपोर्ट के मुताबिक, नासा नियमों के तहत अंतरिक्ष यात्रियों को तय समय से अधिक कार्य करने के लिए ओवरटाइम भुगतान नहीं दिया जाता। विलियम्स और विल्मोर को उनके 286 दिन के प्रवास के लिए मात्र 1,430 अमेरिकी डॉलर अतिरिक्त वेतन के रूप में दिए गए हैं।

पहले आई थी ओवरटाइम भुगतान न मिलने की खबर

पहले यह खबर सामने आई थी कि नासा इन अंतरिक्ष यात्रियों को अतिरिक्त भुगतान नहीं करेगा, जिससे इस मुद्दे ने तूल पकड़ा। ट्रंप के इस बयान के बाद अब देखना होगा कि क्या सरकार या नासा इस पर कोई आधिकारिक फैसला लेती है।