Lok Sabha Election:TMC ने उतारे बंगाल की सभी 42 सीटों पर उम्मीदवार, क्रिकेटर यूसुफ पठान को टिकट, देखें पूरी लिस्ट

02:50 PM Mar 10, 2024 | zoomnews.in

Lok Sabha Election: तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने रविवार को पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों पर अपने कैंडिडेट्स की घोषणा कर दी। पार्टी ने बहरामपुर सीट से कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी के खिलाफ क्रिकेटर यूसुफ पठान को उतारा है। बशीरहाट से पार्टी ने एक्ट्रेस नुसरत जहां का टिकट काट दिया है। इसके अलावा कूच बिहार से जगदीश चंद्र बसु, अलीपुर द्वार से प्रकाश चिक बराइक, जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र रॉय, जलपाईगुड़ी से निर्मल चंद्र रॉय, दार्जीलिंग से गोपाल लामा, रायगंज से कृष्ण कल्याणी, बलूरघाट से बिप्लव मित्रा, मालदा उत्तर से प्रसून बनर्जी, मालदा दक्षिण से शहनवाज अली रेहान, जंगीपुर से खलीलुर रहमान, बेहरामपुर से यूसुफ पठान, कृष्णानगर से महुआ मोइत्रा, राणाघाट से मुकुट मणी अधिकारी का नाम शामिल है।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की रैली कर रही हैं। इसे जन गर्जन सभा नाम दिया गया है। ब्रिगेड ग्राउंड में TMC के महासचिव और ममता के भतीजे अभिषेक बनर्जी भी मौजूद हैं।

रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि मैं आज बंगाल के 42 लोकसभा सीटों के लिए तृणमूल के 42 उम्मीदवारों को सामने लेकर आऊंगी। ममता विपक्ष की I.N.D.I. अलायंस में शामिल हैं, लेकिन वे राज्य की सभी सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की पहले ही घोषणा कर चुकी हैं।

TMC ने इस मेगा इवेंट की खास तैयारी की है। तीन प्लेटफॉर्म और एक क्रॉस रैंप बनाया गया है। रैली के दौरान ममता केंद्र की तरफ से राज्य को फंड नहीं दिए जाने का मुद्दा उठा सकती हैं। TMC नेता फरहाद हकीम ने कहा कि आज का कार्यक्रम ऐतिहासिक होने वाला है। इसमें पार्टी सुप्रीमो ममता बनर्जी के संदेश से साफ हो जाएगा कि भाजपा की राज्य की सभी 42 सीटों पर हार होगी।

शुभेंदु अधिकारी बोले- TMC की ये फेयरवेल रैली है

विपक्ष के नेता और भाजपा विधायक शुभेंदु अधिकारी ने कहा कि TMC की ये फेयरवेल रैली है। लोकसभा चुनाव में इनका सफाया हो जाएगा। TMC नेता गुंडे और भ्रष्ट हैं। उनका डाउनफॉल शुरू हो चुका है। अधिकारी ने बताया कि भाजपा संदेशखाली में रैली करने की योजना बना रही है।

टीएमसी ने किसे कहां से उतारा?

  • कूचबिहार-जगदीश बसुनिया
  • अलीपुरद्वार- प्रकाश चिक बड़ाइक
  • जलपाईगुड़ी-निर्मलचंद्र रॉय
  • दार्जिलिंग- गोपाल लामा
  • रायगंज- कृष्णा कल्याणी
  • बालुरघाट- बिप्लब मित्रा
  • मालदह उत्तर- प्रसून बनर्जी
  • मालदह दक्षिण – शाहनवाज अली रहमान
  • जंगीपुर- खलीलुर्रहमान
  • बहरामपुर- यूसुफ पठान
  • मुर्शिदाबाद – अबू ताहिर खान
  • कृष्णानगर- महुआ मोइत्रा
  • रानाघाट- मुकुटधारी
  • बनगांव- विश्वजीत दास
  • बैरकपुर- पार्थ भौमिक
  • दम दम – सौगत रॉय
  • बारासात- काकली घोष दस्तीदार
  • बशीरहाट- हाजी नुरुल इस्लाम
  • जयनगर- प्रतिमा मंडल
  • मथुरापुर- बापी हलदर
  • डायमंड हार्बर- अभिषेक बनर्जी
  • जादवपुर- सयानी घोष
  • कोलकाता दक्षिण- माला रॉय
  • कोलकाता उत्तर- सुदीप बनर्जी
  • हावड़ा- प्रसून बनर्जी
  • उलूबेरिया- साजदा अहमद
  • श्रीरामपुर- कल्याण बनर्जी
  • हुगली- रचना बनर्जी
  • आरामबाग- मिताली बाग
  • तमलुक- देवांशु भट्टाचार्य
  • कांथी- उत्तम बारिक
  • घाटल- देव
  • झारग्राम- कालीपद सोरेन
  • मेदिनीपुर – जून मालिया
  • पुरुलिया- शांतिराम महत
  • बांकुरा- अरूप चक्रवर्ती
  • बर्दवान पूर्व – डॉ. शर्मिला सरकार
  • बर्दवान दुर्गापुर – कीर्ति आजाद
  • आसनसोल- शत्रुघ्न सिन्हा
  • बोलपुर – असित मल
  • बीरभूम- शताब्दी रॉय