Khatron Ke Khiladi: खतरों के खिलाड़ी 14 का आगाज होने वाला है, जिसकी इन दिनों चर्चा जोरों पर है. वहीं फैंस जानने के लिए बेताब हैं कि इस बार रोहित शेट्टी के शो में खतरों से खेलने के लिए कौन तैयार हैं. इसीलिए हम आपके लिए पूरे 13 कंटेस्टेंट की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें आपके फेवरेट एक्टर्स का नाम तो जरुर होगा. देखें खतरों के खिलाड़ी के कंटेस्टेंट की पूरी लिस्ट...
सामने आई लिस्ट के अनुसार, खतरों के खिलाड़ी 14 में कृष्णा श्रॉफ, असीम रियाज, अदिति शर्मा, करण वीर मेहरा, नियति फतनानी, शिल्पा शिंदे, गशमीर महाजनी, केदार आशीष मेहरोत्रा, निमरित कौर अहलूवालिया, शालिन भनोट, समर्थ जुरेल, अभिषेक कुमार, सुमोना चक्रवर्ती का नाम शामिल है.
बिग बॉस 17 के फर्स्ट रनरअप अभिषेक कुमार कहते हैं, "मुझे कलर्स के बिग बॉस के माध्यम से दर्शकों से बहुत प्यार मिला है, और मैं खतरों के खिलाड़ी 14 के लिए एक बार फिर चैनल के साथ सहयोग करने के लिए सम्मानित महसूस कर रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि मुझे दर्शकों से प्यार मिलता रहेगा." प्रशंसक जारी रखते हैं क्योंकि मैं अपना साहसी पक्ष प्रदर्शित कर रहा हूं. मैं क्लॉस्ट्रोफोबिक हूं और यह शो मुझे अपने डर पर काबू पाने में मदद करेगा. मैं रोहित शेट्टी सर की एक्शन फिल्मों का बहुत बड़ा प्रशंसक हूं और उनका मार्गदर्शन पाना एक सपने के सच होने जैसा है. मैं अपने प्यारे प्रशंसकों से यह वादा करता हूं: मैं बहुत आभारी हूं कि आप सभी हर सुख-दुख में मेरे साथ खड़े रहे, मैं इस शो में अपना सर्वश्रेष्ठ दूंगा.''
गौरतलब है कि रोहित शेट्टी के इस सीजन में बिग बॉस 17 के कंटेस्टेंट अभिषेक कुमार, ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल पर फैंस की नजरें टिकी हुई हैं.
कौन हैं अदिति शर्मा
हर कोई ये जानना चाह रहा है कि अदिति कौन हैं, क्या करती हैं। वैसे, अगर आप अदिति को देखेंगे, तो उनके दीवाने हो जाएंगे। इस हसीना की सोशल मीडिया पर भी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। आइए आपको उनसे मिलवाते हैं।
Khatron Ke Khiladi 14 का हिस्सा बनने के लिए Aditi Sharma बहुत ज्यादा एक्साइटेड हैं। जब उनसे पूछा गया कि शो में जाने से पहले उन्होंने क्या तैयारी की है। इस पर उन्होंने कहा, 'इसे मैं सीक्रेट रख रही हूं, ताकि दूसरों को पता ना चले। अगर उन्हें भी पता चल गया तो सब ऐसे ही तैयारी करने लग जाएंगे ना।'
अदिति को सता रहा है कौन सा डर!
इसके अलावा जब अदिति से ये पूछा गया कि हर किसा का एक डर होता है, फिर चाहे वो हाइट को लेकर हो या फिर गहरे पानी में जाने को लेकर। इस सवाल के जवाब में अदिति बोलीं, 'मैं इसका खुलासा नहीं करूंगी, आप एपिसोड देखिएगा, उसमें आपको पता चलेगा कि मुझे किस-किस चीज से डर लगता है। और मैं अभी फिगर आउट कर रही हूं कि मुझे किस चीज से डर लगता है। जब वो चीजें सामने आएंगी, तब मुझे पता चलेगा कि अदिति जो इतनी बिंदास, बोल्ड और स्ट्रॉन्ग बनती है, उसे असल में किस चीज से डर लगता है।'