+

Gautam Gambhir News:गंभीर का ये मैसेज खड़े कर देगा रोंगटे, टीम के ऐलान से पहले दिया मैसेज

Gautam Gambhir News: गौतम गंभीर को हाल ही में बीसीसीआई ने टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त किया था. इससे पहले गंभीर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर थे और उन्होंने फ्रेंचाइजी को 10 साल के बाद फिर से आईपीएल चैंपियन बनाया था. सिर्फ एक सीजन के लिए मेंटॉर रहने के

Gautam Gambhir News: गौतम गंभीर आखिरकार टीम इंडिया के कोच बन ही गए. कोलकाता नाइट राइडर्स को आईपीएल 2024 का खिताब जिताने के बाद गंभीर की बतौर हेड कोच टीम इंडिया में एंट्री हुई है. अब जल्द ही टीम इंडिया के साथ उनके सफर की शुरुआत होगी, जिससे फैंस को बड़ी उम्मीदें हैं. श्रीलंका दौरे पर शुरू होने वाले इस सफर के लिए टीम इंडिया के ऐलान का हर किसी को इंतजार है. इस ऐलान से पहले ही गंभीर ने एक वीडियो रिलीज किया है, जिसमें अपनी आवाज में उन्होंने एक खास मैसेज दिया है. ये मैसेज है कोलकाता नाइट राइडर्स के फैंस के लिए, जो एक तरफ तो रोंगटे खड़े कर देगा, दूसरी ओर इन फैंस को इमोशनल भी कर देगा.

करीब 7 साल तक आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान रहने वाले गौतम गंभीर ने टीम को 2 बार आईपीएल चैंपियन बनाया था. इसके बाद पिछले साल गंभीर की फिर से केकेआर में वापसी हुई थी और इस बार वो टीम के मेंटॉर बने थे. उनकी वापसी ने फैंस को बेहद खुश कर दिया था और ये खुशी तब और बढ़ गई, जब कोलकाता ने 10 साल के इंतजार के बाद फिर से आईपीएल का खिताब जीता.

KKR फैंस के लिए स्पेशल वीडियो

हालांकि जल्द ही केकेआर फैंस की खुशी गम में भी बदल गई क्योंकि गंभीर को बीसीसीआई ने टीम इंडिया का नया कोच नियुक्त कर दिया. लेकिन गंभीर और केकेआर के बीच का रिश्ता ही इतना गहरा और खास था कि गंभीर ने जाने से पहले फैंस के लिए एक बेहद भावुक मैसेज तैयार किया और कोलकाता के ईडन गार्डन्स में इसका वीडियो शूट किया. गंभीर ने कोलकाता फैंस से कहा कि जब वो फैंस जीतते हैं, तभी उनकी भी जीत होती है और वो भी उनमें से एक हैं.

‘एक नई कहानी लिखेंगे’

गंभीर ने अपने मैसेज में कहा कि उन्होंने अपनी जिंदगी में कई बार रिजेक्शन झेला है लेकिन कोलकाता की ही तरह वो हमेशा उठकर खड़े होते हैं. कोलकाता से खास अपील करते हुए गंभीर ने कहा कि अब एक नई कहानी लिखने का वक्त है तो केकेआर के बैंगनी रंग नहीं, बल्कि टीम इंडिया के नीले रंग में होगी और जो तिरंगे के लिए होगी. करीब ढाई मिनट का ये वीडियो केकेआर फैंस के साथ ही टीम इंडिया के फैंस को भी प्रेरित करने वाला है.

facebook twitter