NDA Government: मोदी 3.0 के नए मंत्रिमंडल को राहुल गांधी ने NDA का परिवारमंडल बताया है. राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उन मंत्रियों के नाम हैं, जिनके पिता या परिवार के अन्य सदस्य पहले राजनीति में रह चुके हैं. इनमें कई नेता तो ऐसे हैं, जिनके पिता पीएम और सीएम तक रह चुके हैं. मोदी के तीसरे कार्यकाल में मंत्री बनाए गए नेताओं को सोमवार देर शाम पोर्टफोलियो बांटे गए थे. मंगलवार को राहुल गांधी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट से इस मंत्रिमंडल को NDA का परिवार मंडल बताया. नेताओं के नाम का पोस्टर शेयर करते हुए राहुल गांधी ने पीएम नरेंद्र मोदी पर भी बडा हमला बोला है.
राहुल गांधी ने क्या लिखा
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर X पर राहुल गांधी ने जो पोस्टर शेयर किया है, उनमें 20 नेताओं के नाम लिखे हैं, इनमें बीजेपी के साथ साथ सहयोगी दलों के नेताओं के नाम भी शामिल हैं. पोस्ट में राहुल गांधी ने लिखा है कि पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने सरकारी परिवार को सत्ता की वसीयत बांट रहे हैं. राहुल गांधी ने आगे ये भी लिखा है कि इसी कथनी और करनी के फर्क को नरेंद्र मोदी कहते हैं.
पीढ़ियों के संघर्ष, सेवा और बलिदान की परंपरा को परिवारवाद कहने वाले अपने ‘सरकारी परिवार’ को सत्ता की वसीयत बांट रहे।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) June 11, 2024
कथनी और करनी के इसी फर्क को नरेंद्र मोदी कहते हैं! pic.twitter.com/eAlfemxAJk
पोस्टर में इन नेताओं के नाम
- 1- एचडी कुमारस्वामी पुत्र एचडी देवेगौड़ा (पूर्व प्रधानमंत्री)
- 2- ज्योतिरादित्य सिंधिया पुत्र माधव राव सिंधिया (पूर्व केंद्रीय मंत्री)
- 3- किरण रिजिजू पुत्र रिनचिन खारु (पूर्व प्रोटेम स्पीकर)
- 4- रक्षा खड्से बहू एकनाथ खड्से (पूर्व मंत्री)
- 5- जयंत चौधरी ग्रांडसन चौधरीचरण सिंह (पूर्व प्रधानमंत्री)
- 6- चिराग पासवान पुत्र राम विलास पासवान (पूर्व केंद्रीय मंत्री)
- 7- जेपी नड्डा दामाद जयश्री बनर्जी (पूर्व सांसद और मंत्री)
- 8- रामनाथ ठाकुर पुत्र कर्पूरी ठाकुर, (पूर्व सीएम)
- 9- राम मोहन नायडू, पुत्र येरेन नायडू (पूर्व केंद्रीय मंत्री)
- 10- जितिन प्रसाद पुत्र जितेंद्र प्रसाद (पूर्व सांसद)
- 11- राव इंद्रजीत सिंह पुत्र राव बीरेंद्र सिंह (पूर्व सीएम)
- 12- पीयूष गोयल पुत्र वेद प्रकाश गोयल (पूर्व केंद्रीय मंत्री)
- 13- कीर्ति वर्धन सिंह पुत्र महाराज आनंद सिंह (पूर्व मंत्री)
- 14- रवनीत सिंह बिट्टू पुत्र बेअंत सिंह (पूर्व सीएम)
- 15- धर्मेंद्र प्रधान पुत्र देबेंद्र प्रधान (पूर्व केंद्रीय मंत्री)
- 16- अनुप्रिया पटेल पुत्र सोने लाल पटेल (संस्थापक अपना दल)
- 17- कमलेश पासवान पुत्र ओम प्रकाश पासवान (पूर्व लोकसभा उम्मीदवार)
- 18- शांतनु ठाकुर पुत्र मंजुल ठाकुर (पूर्व मंत्री)
- 19- वीरेंद्र कुमार खटीक ब्रदर इन लॉ गौरी शंकर (पूर्व मंत्री)
- 20- अन्नपूर्णा देवी पत्नी रमेश प्रसाद यादव (पूर्व विधायक)
राहुल गांधी की रायबरेली में आभार सभा
राहुल गांधी की रायबरेली में आज आभार सभा है, माना जा रहा है कि इसमें वह रायबरेली और वायनाड में से किसी एक सीट को छोड़ने का ऐलान कर सकते हैं. इस सभा में सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी हिस्सा ले रही हैं. सभा से पहले अमेठी के सांसद केएल शर्मा ने कहा है कि यहां की जनता चाहती है कि राहुल गांधी रायबरेली से ही सांसद रहें. इसके अलावा उन्होंने रायबरेली से ही राहुल गांधी के सांसद रहने को अपनी व्यक्तिगत इच्छा भी बताई है.