+

Double iSmart:ये बॉलीवुड स्टार साउथ में खलनायक बन तहलका मचा रहा है, राम पोथिनेनी संग करेगा धमाका

Double iSmart: 'डबल आईस्मार्ट', 'केजीएफ 2' और 'केडी' जैसी हिट साउथ की फिल्मों में खलनायक की भूमिका निभाने वाले बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त इस बार बॉक्स ऑफिस पर साउथ के सुपरस्टार राम पोथिनेनी के साथ धमाका करते नजर आने वाले हैं।

Double iSmart: अभिनेता संजय दत्त जल्द ही पुरी जगन्नाथ द्वारा निर्देशित और राम पोथिनेनी अभिनीत तेलुगु फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' में खलनायक की भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म से संजय दत्त का विलेन लुक सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों के बीच छा गया है। लोग एक बार फिर से बॉलीवुड के खलनायक को बड़े पर्दे विलेन के रूप में देखने के लिए काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं। इस बीच अब अभिनेता संजय दत्त ने 'अग्निपथ', यश की 'KGF 2' और थलपति विजय की 'लियो' में खूंखार विलेन के रोल के बाद अपकमिंग फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' में विलेन का रोल प्ले करने को लेकर जबरदस्त खुलासा किया है।

संजय दत्त को क्यों पसंद है खलनायक बनाना

मुंबई में फिल्म 'डबल आईस्मार्ट' के लिए होस्ट किए गए एक इवेंट में, अभिनेता संजय दत्त ने बताया कि वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में खलनायक का किरदार प्ले करना क्यों पसंद करते हैं। जब उनसे पूछा गया कि आप इस तरह के नेगेटिव रोल में ऐसा क्या है जो उन्हें ये किरदार निभाने के लिए प्रेरित करता है तो संजय ने कहा, 'मुझे लगता है कि साउथ फिल्म करना मेरे लिए एक चुनौती है और इस तरह के किरदार निभाना मुझे अच्छा लगता है। यहां विलेन के रूप में बहुत कुछ करने को मिलता है।'

रोमांटिक फिल्में करना चाहते हैं संजय दत्त

संजय दत्त ने आगे हंसाते हुए कहा कि, 'साउथ में विलेन को भी हीरो को खूब मारने का मौका मिलता है, मार खाने को मिलता है।' जब उनसे पूछा गया कि क्या वह फिर से कोई लव स्टोरी में काम करना चाहेंगे। तो संजय ने जवाब दिया, 'हां, अगर मुझे सही फिल्म मिले तो मैं रोमांस करना चाहूंगा, लेकिन हमारी पीढ़ी अब दर्शकों को नया रोमांस कंटेंट दे रहे हैं। हम लोग बड़े हीरो हैं। अपुन ने एक बार 'साजन' (1991) कर ली थी जो सच में एक बेहतरीन प्रेम कहानी थी, जिसमें बहुत प्यारे गाने थे। तो हां, मैं ऐसी फिल्म जरूर करना चाहूंगा।'

संजय दत्त अपकमिंग फिल्म

'डबल आईस्मार्ट' में बिग बुल की भूमिका निभा रहे संजय दत्त अपने लुक को लेकर चर्चा में बने हुए हैं जो 15 अगस्त को साउथ की सभी भाषाओं और हिंदी में रिलीज होगी। 2022 में अभिनेता ने यश के साथ प्रशांत नील की कन्नड़ फिल्म 'KGF: चैप्टर 2' में अधीरा की भूमिका निभाई। उन्होंने लोकेश कनगराज की 2023 की फिल्म 'लियो' में भी अभिनय किया। वह जल्द ही प्रेम की कन्नड़ फिल्म 'केडी - द डेविल' में ध्रुव सरजा के साथ नजर आने वाले हैं।

facebook twitter