Rashmika Mandanna News: साल 2025 की शुरुआत राम चरण के लिए कुछ खास नहीं रही। उनकी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘गेम चेंजर’ बॉक्स ऑफिस पर असफल रही, जिससे उनके प्रशंसकों को निराशा हुई। फिल्म में कियारा आडवाणी के साथ उनकी जोड़ी दर्शकों को रिझाने में नाकामयाब रही। लेकिन अब राम चरण पूरी तरह से अपनी आगामी फिल्मों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
RC16 में जान्हवी कपूर के साथ नजर आएंगे राम चरण
राम चरण इस समय अपनी 16वीं फिल्म ‘RC16’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसे बुची बाबू निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके अपोजिट जान्हवी कपूर नजर आएंगी। फैंस इस नई जोड़ी को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्साहित हैं।
RC17 में राम चरण और सुकुमार की जोड़ी फिर साथ
RC16 के बाद राम चरण एक और बड़े प्रोजेक्ट पर काम करेंगे, जिसका नाम ‘RC17’ रखा गया है। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी सुकुमार ने संभाली है। सुकुमार और राम चरण की जोड़ी पहले भी ‘रंगस्थलम’ जैसी सुपरहिट फिल्म दे चुकी है, जिससे फैंस को इस नई फिल्म से काफी उम्मीदें हैं।
RC17 की लीड एक्ट्रेस कौन होगी?
Cinejosh की रिपोर्ट के मुताबिक, सुकुमार इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के लिए तीन बड़े नामों पर विचार कर रहे हैं। इनमें रश्मिका मंदाना, श्रद्धा कपूर और समांथा रुथ प्रभु शामिल हैं।
रश्मिका मंदाना – पुष्पा 2 जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म में शानदार प्रदर्शन कर चुकीं रश्मिका इस दौड़ में सबसे आगे मानी जा रही हैं। साथ ही, उन्होंने ‘एनिमल’ और ‘छावा’ जैसी फिल्मों से भी अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया है।
श्रद्धा कपूर – बॉलीवुड में अपनी जगह मजबूत कर चुकीं श्रद्धा कपूर की हालिया फिल्म ‘स्त्री 2’ ने अच्छा बिजनेस किया है। लेकिन राम चरण पहले ही कियारा आडवाणी और जान्हवी कपूर के साथ काम कर चुके हैं, जिससे श्रद्धा की संभावना थोड़ी कम लग रही है।
समांथा रुथ प्रभु – ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, सुकुमार समांथा को कास्ट करने पर भी विचार कर रहे हैं। समांथा और राम चरण की जोड़ी पहले भी पर्दे पर शानदार रही है, जिससे यह कास्टिंग दर्शकों को भी पसंद आ सकती है।
फाइनल अनाउंसमेंट का इंतजार
हालांकि, अभी तक किसी भी एक्ट्रेस के नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस पर सस्पेंस खत्म होगा।