Joe Biden News: अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन के अजीबो-गरीब हरकत करने के वीडियो वायरल हुए हैं. उन्हें कई वीडियो में खोया-खोया हुआ जैसा देखा गया है, जिसके बाद उसकी चर्चा होने लग गई. साथ ही साथ अमेरिका की मीडिया ने भी इस मसले का जिक्र किया तो व्हाइट हाउस ने स्थिति को स्पष्ट किया है. उसने कहना है कि वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई. साथ ही साथ विरोधियों पर भी करारा निशाना साधा है.
व्हाइट हाउस ने सोमवार को वीडियोज वायरल होने की कड़ी निंदा की है. एक वीडियो में दिखाया गया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन जी7 में समिट के दौरान खोए-खोए से नजर आए. व्हाइट हाउस ने बाइडेन के वीडियो को लेकर आलोचकों की ओर से की गई दुर्भावनापूर्ण कार्रवाई बताया है.
व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरिन जीन-पिरे ने वाशिंगटन पोस्ट की एक रिपोर्ट का हवाला दिया, जिसमें वीडियो को चीप फेक और गलत सूचना फैलाने वाला बताया गया. साथ ही साथ राष्ट्रपति के दक्षिणपंथी आलोचकों की ओर से उनको वायरल करने का उल्लेख किया गया था. उन्होंने कहा कि यह आपको वह सब कुछ बताता है जो हमें इस बारे में जानने की जरूरत है कि रिपब्लिकन यहां कितने हताश हैं.
गलत इरादे से वीडियो वायरल किए गए
कैरिन जीन-पिरे ने कहा, ‘”राष्ट्रपति के कार्यकाल के प्रदर्शन के बारे में बात करने के बजाय हम ये डीपफेक, ये छेड़छाड़ किए गए वीडियो देख रहे हैं. ये दोबारा से गलत इरादे से किया गया है.’ उनका कहना है कि कुछ समाचार संगठनों ने बहुत स्पष्ट किया है कि राष्ट्रपति को लेकर दक्षिणपंथी आलोचकों की विश्वसनीयता एक बड़ी समस्या रही है क्योंकि फेक्ट चेक करने वालों ने बार-बार उन्हें गलत सूचना, भ्रामक सूचना फैलाते हुए पकड़ा है.
जो बाइडेन की उम्र 81 साल हो चुकी है. ऐसे में अमेरिका में उनके दोबारा चुनाव लड़ने के कारण मतदाताओं के बीच उम्र और क्षमता को लेकर चिंताएं खड़ी हो रही हैं. बाइडेन के ये वीडियो सामने आने के बाद अमेरिका ही नहीं पूरी दुनिया के लोग कई तरह के कयास लगा रहे थे.