+

Delhi Election:आप-दा से दिल्ली को मुक्त करने का समय आ गया है... अमित शाह बरसे AAP पर

Delhi Election: नई दिल्ली में झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि ये झूठ फैला रहे हैं कि भाजपा सरकार आएगी तो

Delhi Election: दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने नई दिल्ली में झुग्गी बस्ती प्रधान सम्मेलन को संबोधित किया। अपने भाषण में शाह ने आम आदमी पार्टी (आप) और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखे हमले किए। उन्होंने आप पार्टी को दिल्ली के लिए आपदा करार देते हुए कहा कि अब समय आ गया है कि दिल्ली को इस आपदा से मुक्ति दिलाई जाए।

आप पर शाह का हमला

अमित शाह ने अपने संबोधन में कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने पिछले 10 वर्षों में दिल्ली को विकास के बजाय समस्याओं का घर बना दिया है। उन्होंने कहा, "दिल्ली में पानी का नल खोलो तो गंदा पानी आता है, खिड़की से गंदी हवा आती है, सड़कों की हालत खस्ताहाल है और यमुना नदी का पानी प्रदूषित हो चुका है। यह सब आपदा की सरकार का ही परिणाम है। अब समय आ गया है कि 5 फरवरी को दिल्लीवासी इस आपदा से मुक्त होने का फैसला करें।"

भ्रष्टाचार के मुद्दे पर निशाना

शाह ने आप सरकार को भ्रष्टाचार में नंबर वन करार देते हुए कहा कि दिल्ली में शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है। उन्होंने दावा किया कि 9वीं और 11वीं कक्षा के छात्र सबसे ज्यादा फेल हो रहे हैं और लगभग 5.25 लाख बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। शाह ने सवाल किया कि अगर अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लिए कुछ नहीं कर सकते तो उन्हें सत्ता में बने रहने का कोई हक नहीं है। उन्होंने कहा, "यह एक ऐसा मुख्यमंत्री है जो जेल जाकर भी इस्तीफा नहीं देता। अब समय आ गया है कि जनता इन्हें सत्ता से बाहर करे।"

राम मंदिर और अनुच्छेद 370 का जिक्र

अपने भाषण में अमित शाह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की उपलब्धियों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि जब मोदी सरकार ने राम मंदिर निर्माण का वादा किया था, तब केजरीवाल ने उस पर सवाल उठाए थे। शाह ने कहा, "हमने न सिर्फ राम मंदिर बनवाया, बल्कि देशभर में शौचालय भी बनवाए। जब हमने कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने की बात की, तब भी केजरीवाल ने सवाल उठाए थे। लेकिन हमने 370 भी हटाया और देश के 3.98 करोड़ गरीबों को मकान भी बनाकर दिया।"

झुग्गीवासियों के लिए वादा

अमित शाह ने झुग्गीवासियों को आश्वासन देते हुए कहा कि भाजपा सरकार बनने पर हर झुग्गीवासी को पक्का मकान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गरीब कल्याण योजनाएं पहले की तरह जारी रहेंगी और विपक्ष द्वारा फैलाई जा रही झूठी अफवाहों पर भरोसा न करें। उन्होंने कहा, "ये लोग कह रहे हैं कि भाजपा सरकार आने पर योजनाएं बंद हो जाएंगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं होगा। जो भी योजनाएं चल रही हैं, वे पहले की तरह चलती रहेंगी।"

केजरीवाल पर तीखे शब्दों का प्रयोग

अमित शाह ने अरविंद केजरीवाल पर सीधे शब्दों में निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली की जनता को उनसे मुक्ति पानी है। उन्होंने कहा, "केजरीवाल ने झुग्गीवासियों को शौचालय का लाभ नहीं दिया, लेकिन शीशमहल में महंगा शौचालय जरूर बनवाया। यह सरकार सिर्फ दिखावे और झूठे वादों पर चल रही है। अब समय आ गया है कि दिल्लीवासी इन आपदा वालों को सत्ता से उखाड़ फेंकें।"

5 फरवरी को मुक्ति दिवस करार

शाह ने अपने संबोधन में 5 फरवरी को दिल्ली का "मुक्ति दिवस" करार दिया। उन्होंने कहा कि यह दिन दिल्ली को भ्रष्टाचार, गंदगी, प्रदूषण और झूठी सरकार से मुक्ति दिलाने का दिन होगा। उन्होंने कहा, "5 फरवरी को मौका है कि जनता एक बार इन लोगों को सत्ता से बाहर कर दे। यह चुनाव सिर्फ दिल्ली का नहीं, बल्कि दिल्ली की दिशा और दशा बदलने का है।"

निष्कर्ष

अमित शाह का यह संबोधन भाजपा के चुनाव प्रचार अभियान का अहम हिस्सा था। उनके भाषण का मुख्य फोकस आम आदमी पार्टी सरकार की विफलताओं को उजागर करना और भाजपा के विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाना था। उन्होंने झुग्गीवासियों को पक्का मकान देने का वादा कर उन्हें अपने पक्ष में करने की कोशिश की। अब देखना यह है कि दिल्ली की जनता 5 फरवरी को किसे चुनती है और क्या भाजपा अपनी चुनावी रणनीति में सफल होती है।

facebook twitter