+

BCCI News:जिन खिलाड़ियों ने छोड़ दिया IPL, BCCI बनाएगी अब उसे भी करोड़पति, जय शाह करने वाले हैं बड़ा खेल!

BCCI News: आईपीएल में खेलने वाले खिलाड़ियों की जिंदगी बदल जाती है. खिलाड़ियों को इतना पैसा मिलता है कि दुनिया की किसी लीग में वो इतना नहीं कमा पाते. अब बीसीसीआई एक और बड़ी लीग शुरू करने की प्लानिंग कर रही है, अगर ऐसा हो गया तो आईपीएल में नहीं खेलने वाले

BCCI News: इंडियन प्रीमियर लीग…वर्ल्ड क्रिकेट की सबसे बड़ी लीग जिसमें दुनिया का हर खिलाड़ी खेलना चाहता है. इस लीग में शोहरत है पैसा है और आपका भविष्य बदलने की ताकत है. आईपीएल को चलाती है बीसीसीआई जो दुनिया की सबसे पावरफुल और सबसे धनवान क्रिकेट एसोसिएशन है. यही वजह है कि बीसीसीआई की दुनिया में तूती बोलती है और हर खिलाड़ी उसके साथ जुड़ना चाहता है. अब बीसीसीआई शुरू करने वाली है एक और ऐसा प्रोजेक्ट जो इंटरनेशनल क्रिकेट छोड़ चुके खिलाड़ियों के लिए किसी वरदान से कम नहीं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई रिटायर्ड खिलाड़ियों के लिए एक लीग का आगाज करने वाली है, जिसमें कई पुराने दिग्गज खिलाड़ी शिरकत करते नजर आएंगे.

जय शाह के पास गया मामला

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई पूर्व खिलाड़ियों ने रियाटर्ड खिलाड़ियों की लीग शुरू करने का प्रस्ताव जय शाह को दिया है. बड़ी खबर ये है कि बीसीसीआई भी इसमें काफी दिलचस्पी ले रही है, जय शाह को ये आइडिया अच्छा लगा है और वो इसपर आगे काम करने के लिए इच्छुक भी नजर आ रहे हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने दैनिक जागरण से कहा कि पूर्व क्रिकेटरों ने इस तरह का प्रस्ताव बीसीसीआई को दिया है और इसपर विचार हो रहा है.

कई लीग में खेल रहे हैं पूर्व क्रिकेटर्स

फिलहाल दुनियाभर में ऐसी कई लीग चल रही हैं जिनमें पूर्व क्रिकेटर्स खेलते नजर आ रहे हैं. इरफान पठान, सुरेश रैना, यूसुफ पठान, क्रिस गेल, हरभजन सिंह, युवराज सिंह जैसे खिलाड़ी ऐसी लीग का हिस्सा हैं. इनमें रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज, लेजेंड्स लीग क्रिकेट और वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लेजेंड्स शामिल हैं. अब बीसीसीआई अगर इस खेल में उतरी तो इसका हिट होना तय ही समझिए क्योंकि वो बहुत बड़े प्लान के साथ ही मैदान पर आएगी जिसकी कवरेज भी काफी बड़ी हो सकती है.

facebook twitter