Israel-Iran War: हमास और इजराइल के बीच पिछले साल 7 अक्टूबर से जंग चल रही है, जिसके बाद अब यह जंग हमास के लीडर इस्माइल हानिया की मौत के बाद काफी भड़क गई है. दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. इसी बीच भारतीय फ्लाइट एयर इंडिया ने इजराइल के शहर तेल अवीव को दिल्ली से जाने वाली फ्लाइट रद्द कर दी है. एअर इंडिया ने परिचालन कारणों का हवाला देते हुए गुरुवार को राजधानी से तेल अवीव जाने वाली अपनी उड़ान रद्द कर दी. एयर इंडिया ने कहा, इजराइल और हमास के बीच जारी संघर्ष में बढ़ते तनाव के चलते उसने सुरक्षा के तहत यह कदम उठाया है और उड़ान को फिलहाल के लिए रद्द कर दिया गया है.
1 अगस्त को फ्लाइट रद्द
एअर इंडिया हर हफ्ते दिल्ली से तेल अवीव के लिए चार उड़ानें संचालित करता है. अपनी वेबसाइट पर तेल अवीव को जाने वाली फ्लाइट को रद्द करने का ऐलान करते हुए एअर इंडिया ने कहा, उसने परिचालन कारणों से 1 अगस्त को दिल्ली से तेल अवीव जाने वाली अपनी उड़ान एआई139 और तेल अवीव से दिल्ली आने वाली उड़ान एआई140 रद्द कर दी है. बयान में कहा गया, इन दोनों उड़ानों में यात्रा के लिए कन्फर्म बुकिंग वाले यात्रियों को उन के टिकट के पैसे वापस किए जाएंगे. साथ ही एयर इंडिया ने यात्रियों से उन की असुविधा के लिए खेद भी वयक्त किया.
इजराइल हमास युद्ध
इजराइल और हमास के बीच पिछले साल अक्टूबर के महीने से चल रहा युद्ध थमने का नाम नहीं ले रहा है, बल्कि युद्ध की आग और भी भड़क गई है. हाल ही में इजराइल ने अपने सबसे बड़े दुश्मन, हमास के अध्यक्ष इस्माइल हानिया की ईरान की राजधानी तेहरान में घुस कर हत्या कर दी. जिसके बाद जंग और भी बढ़ गई है. इससे पहले पिछले साल 7 अक्टूबर को हमास ग्रुप ने इजराइल पर हमला किया था. जिसके बाद से इजराइल और हमास के बीच जंग शुरू हुई. जिसमें अब तक हजारों की तादाद में फिलिस्तीन के लोग मारे गए हैं और कई घायल हुए हैं.
कौन था इस्माइल हानिया
इस्माइल हानिया हमास ग्रुप का अध्यक्ष था, उसी ने पिछले साल 7 अक्टूबर को इजराइल पर हुए हमले की पूरी प्लानिंग की थी. हमास लड़ाके हानिया के इशारे पर काम करते थे. वह 2006 से हमास का सुप्रीम कमांडर था. हानिया की मौत पर हमास का बयान भी सामने आया है. आतंकी संगठन ने हानिया की मौत में इजराइल का हाथ होने की बात कही है.