+

IND vs SL:टीम इंडिया का श्रीलंका दौरे के लिए ऐलान, टी20 में सूर्या कप्तान, वनडे टीम में रोहित-विराट का नाम

IND vs SL: श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। वनडे टीम में रोहित शर्मा और विराट कोहली का नाम शामिल है। दोनों खिलाड़ी लंबे ब्रेक के बाद वापसी की है।

IND vs SL: भारत और श्रीलंका के बीच टी20 और वनडे सीरीज का आयोजन किया जाएगा। इस सीरीज के लिए भारतीय टीम श्रीलंका का दौरा करेगी। दोनों सीरीज के लिए बीसीसीआई ने भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया है। दोनों टीमों के बीच पहले टी20 सीरीज खेली जाएगी। जिसका आयोजन 27 जुलाई से 30 जुलाई तक किया जाएगा। वहीं वनडे सीरीज का आयोजन 02 अगस्त से 07 अगस्त तक किया जाएगा। दोनों टीमों के लिए यह सीरीज काफी अहम होने जा रही है। टीम इंडिया की टी20 टीम में बीसीसीआई ने काफी बदलाव किए हैं। जहां भारतीय टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव के हाथों में है। माना जा रहा था कि हार्दिक पांड्या टीम के नए टी20 कप्तान होंगे, लेकिन वह टीम का हिस्सा तो है मगर कप्तानी उनके हाथों में नहीं है।

श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का स्क्वाड

भारतीय टी20 टीम

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज

भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा.

टीम इंडिया के सेलेक्शन की बड़ी बातें

  • सूर्यकुमार यादव टी20 टीम के कप्तान बने, हार्दिक पंड्या अब उपकप्तान भी नहीं रहे.
  • शुभमन गिल को वनडे और टी20 टीम का उपकप्तान बनाया गया.
  • रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलेंगे.
  • ऋषभ पंत की वनडे टीम में वापसी हुई, वो दोनों फॉर्मेट में चुने गए.
  • रियान पराग को टी20 और वनडे सीरीज दोनों में मौका मिला.
  • श्रेयस अय्यर की वनडे टीम में वापसी हुई.
  • शिवम दुबे, अर्शदीप सिंह को टी20 और वनडे टीम में मौका.
  • हर्षित राणा को पहली बार वनडे फॉर्मेट में मौका.
  • वॉशिंगटन सुंदर, खलील अहमद वनडे और टी20 टीम दोनों में चुने गए.

भारत-श्रीलंका टी20-वनडे सीरीज का कार्यक्रम

टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे की शुरुआत 27 जुलाई से होगी, जहां पहले 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. दूसरा टी20 28 जुलाई और तीसरा 30 जुलाई को होगा. इसके बाद 3 मैचों की ही वनडे सीरीज भी होगी, जो 2 अगस्त से शुरू होगी. सीरीज के अगले मैच 4 अगस्त और 7 अगस्त को होंगे. पूरा दौरा सिर्फ 2 वेन्यू पर निपट जाएगा. टी20 सीरीज के मुकाबले पल्लेकेले में खेले जाएंगे, जबकि वनडे सीरीज कोलंबो में आयोजित होगी.

facebook twitter