DC vs SRH:सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया- देखें प्लेइंग 11

03:11 PM Mar 30, 2025 | zoomnews.in

DC vs SRH: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18वें सीजन में आज डबल हेडर (एक दिन में 2 मैच) खेला जा रहा है। दिन के पहले मुकाबले में हैदराबाद ने दिल्ली के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। मैच दोपहर 3:30 बजे से विशाखापट्टनम के डॉ YS राजशेखर रेड्डी क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा।

इस सीजन में दिल्ली का यह दूसरा मैच होगा। टीम ने पहले मुकाबले में लखनऊ को हराया था। वहीं, हैदराबाद तीसरा मैच खेलने उतरेगी। टीम ने पहले मैच में राजस्थान को हराया था। जबकि दूसरे मुकाबले में लखनऊ के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। विशाखापट्टनम में दोनों टीमें तीसरी बार भिड़ेंगी। इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबले दिल्ली ने जीते। दिन के दूसरे मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स की भिड़ंत होगी।

सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। सनराइजर्स ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया है। सनराइजर्स के लिए जीशान इस मैच में खेलेंगे। दिल्ली के कप्तान अक्षर पटेल ने बताया कि वह भी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, लेकिन वह इस बारे में ज्यादा नहीं सोच रहे क्योंकि टॉस जीतना उनके हाथ में नहीं है। दिल्ली कैपिटल्स ने भी एक बदलाव किया है और समीर रिजवी की जगह केएल राहुल को मौका मिला है। राहुल इस मैच से दिल्ली के लिए डेब्यू करेंगे। 

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्सः जैक फ्रेजर मैकगर्ग, फाफ डुप्लेसिस, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल, अक्षर पटेल (कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, विपराज निगम, मिचेल स्टार्क, कुलदीप यादव, मोहित शर्मा, मुकेश कुमार। 

सनराइजर्स हैदराबादः ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिच क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, अभिनव मनोहर, पैट कमिंस (कप्तान), जीशान अंसारी, हर्षल पटेल, मोहम्मद शमी।